दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी ने वायनाड में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया - वायनाड में महात्मा गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया और बापू की शिक्षाओं को याद किया.

राहुल गांधी
राहुल गांधी

By

Published : Aug 16, 2021, 6:02 PM IST

वायनाड (केरल) : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को यहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया और बापू की शिक्षाओं को याद किया.

अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के दो दिनों के दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने मनंतवाडी में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद कहा, 'जब हम इस प्रतिमा को देखते हैं तो हमें सिर्फ गांधी जी याद नहीं आते, बल्कि हम उनके कार्य और उन्होंने जिस तरह से जीवन जिया, उसे भी याद करते हैं.'

बापू की शिक्षाओं का हवाला देते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि राष्ट्रपिता के बारे में सबसे सशक्त बात यह है कि उन्होंने जो बोला, वह उनके कार्यों में भी दिखा. राहुल गांधी के अनुसार, 'अगर महात्मा गांधी ने कहा कि भारत को सहिष्णु देश होना चाहिए तो उन्होंने सहिष्णु तरीके से व्यवहार किया. अगर उन्होंने कहा कि भारत को महिलाओं के साथ सम्मान के साथ व्यवहार करना चाहिए तो उन्होंने महिलाओं के साथ आदर का व्यवहार किया. अगर गांधी जी ने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश होना चाहिए तो उन्होंने धर्मनिरपेक्ष तरीके से व्यवहार किया.'

ये भी पढ़ें- चीन पर निर्भरता बढ़ी तो उसके सामने झुकना पड़ेगा : मोहन भागवत

वह सोमवार सुबह कोझिकोड पहुंचे और साझा विधि प्रवेश परीक्षा (क्लैट) में सफलता हासिल करने वाले आदिवासी छात्र-छात्राओं के साथ दोपहर का खाना खाया.

उन्होंने इनके साथ दोपहर का भोजन करने की तस्वीर साझा करते हुए फेसबुक पोस्ट में कहा, 'ये बहुत ही प्रतिभावान नौजवान हैं...उनकी आशा और अकांक्षाओं की हर कीमत पर रक्षा होनी चाहिए. एक राष्ट्र के तौर पर उनके प्रति यह हमारी जिम्मेदारी है.'

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details