दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल का कविता कटाक्ष, लिखा- पीएम 'हमारे दो' के तो किसान के लिए हम हैं

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जहां किसानों के प्रदर्शन में पहुंचे वहीं एक कविता के माध्यम से सरकार पर हमला बोला. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि सब कुछ 'हमारे दो का' पीएम 'हमारे दो के' तो किसान का क्या? किसान के लिए हम हैं.

Rahul
Rahul

By

Published : Aug 6, 2021, 4:12 PM IST

नई दिल्ली :कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जहां किसानों के प्रदर्शन में पहुंचे वहीं एक कविता के माध्यम से सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने ट्विटर एक कविता लिखी और सरकार पर गंभीर आरोप लगाया.

कविता कुछ इस प्रकार है कि चूल्‍हा मिट्टी का, मिट्टी तालाब की तालाब 'हमारे दो का'. बैल 'हमारे दो' का. हल 'हमारे दो' का. हल की मूठ पर हथेली किसान की लेकिन फसल 'हमारे दो' की. कुआं 'हमारे दो' का, पानी 'हमारे दो' का, खेत-खलिहान भी 'हमारे दो' के PM 'हमारे दो' के फिर किसान का क्‍या? किसान के लिए हम हैं!

इससे पहले तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के प्रति एकजुटता प्रकट करने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य विपक्षी नेता जंतर-मंतर पहुंचे.

यह भी पढ़ें-जंतर-मंतर पर किसानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए राहुल और विपक्षी नेता

इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अन्य विपक्षी नेताओं ने किसान बचाओ, भारत बचाओ के नारे लगाकर कृषि कानूनों के विरोध में किसानों को समर्थन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details