स्कूटी पर बैठकर राहुल गांधी ने किया सफर जयपुर.कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी शनिवार को प्रदेश के सबसे बड़े महिला महाविद्यालय महारानी कॉलेज पहुंचे. यहां उन्होंने मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरित की और फिर कॉलेज की ही एक छात्रा के साथ स्कूटी पर बैठकर महारानी कॉलेज से मानसरोवर सभा स्थल के लिए रवाना हुए. वहीं, इससे पहले उन्होंने कॉलेज में छात्राओं से संवाद किया और यहां आने पर खुशी जताते हुए कहा कि वो कई सारे शैक्षणिक संस्थानों में जा चुके हैं, लेकिन महारानी कॉलेज उन बेस्ट इंस्टीट्यूट में से एक है, जहां वो गए हैं. आगे राहुल ने कहा कि युवाओं के लिए जो जरूरी है, उस पर बात होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने महिला आरक्षण बिल पर भी खुलकर अपनी बातें रखी.
दरअसल, आज राहुल गांधी जयपुर में कांग्रेस के नए भवन का शिलान्यास करने के साथ ही मानसरोवर के शिप्रा पथ पर हाउसिंग बोर्ड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा गांधी वाटिका का भी लोकार्पण करेंगे. हालांकि, राहुल शनिवार को इन आयोजनों से पहले महारानी कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने लाइब्रेरी विजिट की और फिर इसके बाद मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरित की. वहीं, यहां से वो मानसरोवर स्थित सभा स्थल तक हेलमेट लगाकर एक छात्रा की स्कूटी पर सवार होकर रवाना हुए. इस दौरान उनकी सिक्योरिटी मुख्य मार्ग टोंक रोड पर दौड़ती दिखी. राहुल गांधी को अपनी स्कूटी पर पीछे बैठाने वाली छात्रा भी खासा उत्साहित नजर आई. आपको बता दें कि राहुल गांधी अक्सर युवाओं के बीच इस तरह के स्टंट करते नजर आते हैं.
इसे भी पढ़ें -Rajasthan Politics : पीएम मोदी से पहले आज कांग्रेस दिखाएगी जयपुर में दम, जनता नहीं संगठन से राहुल-खड़गे करेंगे संवाद
छात्राओं से किया संवादःइससे पहले राहुल गांधी ने महारानी कॉलेज में छात्राओं से संवाद भी किया. उन्होंने यहां आने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि वो कई सारे शैक्षणिक संस्थानों में जा चुके हैं, लेकिन महारानी कॉलेज उन बेस्ट इंस्टिट्यूट में से एक है, जहां वो गए हैं. उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए क्या जरूरी है, इस पर बात होनी चाहिए. उन्होंने छात्राओं के सामने देश में महिलाओं की स्थिति और महिला आरक्षण बिल को लेकर भी अपने विचार रखे.
इसे भी पढ़ें -विरोध से बचने के लिए राहुल गांधी की सभा में काले रंग की नो एंट्री, इन लोगों को भी नहीं मिलेगा प्रवेश
11 किलोमीटर का सफर रहेगा यादगार : महारानी कॉलेज के फाइनल ईयर में बीए हिन्दी साहित्य की छात्रा मीमांसा उपाध्याय को राहुल गांधी के साथ करीब आधा घंटा स्कूटी पर किया गया सफर ताउम्र याद रहने वाला है. इस दौरान राहुल गांधी और मीमांसा के बीच जयपुर से लेकर देश-दुनिया के मुद्दों पर बात हुई. मीमांसा से राहुल गांधी ने राजस्थान, यहां का कल्चर, किले, महिला सशक्तिकरण और महिला आरक्षण के मसले पर बातचीत की. उन्होंने इस दौरान खुद के बारे में भी बताया. खास बात है कि राहुल गांधी ने फिल्मी दुनिया की भी बात की. फोन पर हुई बातचीत में मीमांसा ने ईटीवी भारत के संवाददाता को बताया कि राहुल गांधी से उनका ये संवाद काफी अच्छा रहा, इस दौरान राहुल ने राजनीति में अपने तजुर्बे को उनसे साझा किया, तो साथ ही उनकी सियासी दिलचस्पी को लेकर भी खुद की जिज्ञासा को शांत किया.
13 छात्राएं चलीं राहुल के साथ : राहुल गांधी मीमांसा उपाध्याय की स्कूटी पर बैठे थे, लेकिन उनके साथ 12 छात्राएं और साथ चलीं. उन्हीं में से एक नकिता मीणा ने बताया कि उन्हें 12वीं क्लास में टॉपर रहने के चलते कालीबाई स्कूटी योजना के तहत मेधावी छात्राओं को मिलने स्कूटी देने के लिए राहुल गांधी महारानी कॉलेज पहुंचे थे. कॉलेज में करीब 50 छात्राओं को उन्होंने स्कूटी वितरित की और उनमें से 13 छात्राओं को उनके साथ मानसरोवर तक जाने के लिए चुना गया था, हालांकि राहुल गांधी किसकी स्कूटी पर बैठेंगे, इसका चयन उन्होंने खुद ने किया था.