दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी 29 और 30 जून को हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा करेंगे - राहुल गांधी मणिपुर यात्रा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आगामी 29 और 30 जून को हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा करेंगे. इस दौरान वह राहत शिविर में लोगों से भी मिलेंगे. बता दें कि मणिपुर में भड़की हिंसा में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

Congress leader Rahul Gandhi
कांग्रेस नेता राहुल गांधी

By

Published : Jun 27, 2023, 9:45 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आगामी 29 और 30 जून को हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा करेंगे, जहां वह राहत शिविरों में लोगों से मुलाकात करने के साथ ही सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से भी बातचीत करेंगे. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को यह जानकारी दी. वेणुगोपाल ने ट्वीट कर कहा, 'राहुल गांधी जी 29 और 30 जून को मणिपुर का दौरा करेंगे. वह इंफाल और चुराचांदपुर में राहत शिविरों में जाएंगे और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे.' वेणुगोपाल के मुताबिक, मणिपुर पिछले 2 महीने से हिंसा की आग में झुलस रहा है और इस वक्त वहां मरहम लगाने की जरूरत है, ताकि शांति की तरफ बढ़ा जा सके.

मणिपुर में मेइती और कुकी समुदाय के बीच मई की शुरुआत में भड़की जातीय हिंसा में 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. गौरतलब है कि मणिपुर में अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में 'आदिवासी एकजुटता मार्च' के आयोजन के बाद झड़पें शुरू हुई थीं.

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने मणिपुर मामले पर ही मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को बर्खास्त करने की मांग की थी. इस सिलसिले में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट करते हुए कहा था कि, 'ऐसी ख़बर है कि आख़िरकार मणिपुर पर गृहमंत्री (अमित शाह) ने प्रधानमंत्री मोदी जी से बात की है. पिछले 55 दिनों से मोदी जी ने मणिपुर पर एक शब्द नहीं कहा. पूरा देश उनकी मणिपुर की बात सुनने का इंतज़ार कर रहा है.' उन्होंने कहा, 'अगर मोदी जी सही में मणिपुर के बारे में कुछ भी सोचते हैं तो सबसे पहले अपने मुख्यमंत्री को बर्ख़ास्त कीजिये. उग्रवादी संगठनों व असामाजिक तत्वों के पास से हथियार ज़ब्त करें. सभी पक्षों से बातचीत शुरू करें और साझा राजनीतिक रास्ता निकाला जाए. सुरक्षा बलों की मदद से नाकेबंदी ख़त्म करें.'

ये भी पढ़ें-

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details