चंडीगढ़:कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अमृतसर पहुंच गए हैं. उन्होंने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका. 'भारत जोड़ो यात्रा' का हरियाणा का पड़ाव मंगलवार को पूरा हो गया. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर बताया कि भारत जोड़ो यात्रा का 116वां दिन हरियाणा के अंबाला में पूरा हुआ. बुधवार को सुबह पंजाब में यह यात्रा आरंभ होगी.
बुधवार को सुबह पंजाब में यह यात्रा आरंभ होगी. अमृतसर में पवित्र स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के बाद यात्रा आरंभ करने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता.' उन्होंने यह भी बताया कि राहुल गांधी आज स्वर्ण मंदिर जाएंगे, इसलिए मंगलवार दोपहर बाद पदयात्रा नहीं होगी. इससे पहले, राहुल गांधी ने मंगलवार को सुबह अम्बाला कैंट के शाहपुर से पदयात्रा आरंभ की. यात्रा गत बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश से पानीपत के रास्ते हरियाणा में दाखिल हुई थी. दिसंबर में भी यह यात्रा हरियाणा के मेवात, फ़रीदाबाद और कुछ अन्य इलाकों से गुजरी थी.
ये भी पढ़ें-पीएम मोदी 19 जनवरी को तेलंगाना में कई परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत