दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत जोड़ो यात्रा : पंजाब के अमृतसर पहुंचे राहुल गांधी, स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था - अमृतसर पवित्र स्वर्ण मंदिर राहुल गांधी

भारत जोड़ो यात्रा के बुधवार को पंजाब में प्रवेश कर गई. पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका.

Rahul Gandhi to visit Golden Temple before starting 'Bharat Jodo Yatra' in Punjab (File photo)
पंजाब में 'भारत जोड़ो यात्रा' शुरू करने से पहले स्वर्ण मंदिर जाएंगे राहुल गांधी ( फाइल फोटो)

By

Published : Jan 10, 2023, 1:05 PM IST

Updated : Jan 10, 2023, 2:12 PM IST

चंडीगढ़:कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अमृतसर पहुंच गए हैं. उन्होंने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका. 'भारत जोड़ो यात्रा' का हरियाणा का पड़ाव मंगलवार को पूरा हो गया. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर बताया कि भारत जोड़ो यात्रा का 116वां दिन हरियाणा के अंबाला में पूरा हुआ. बुधवार को सुबह पंजाब में यह यात्रा आरंभ होगी.

बुधवार को सुबह पंजाब में यह यात्रा आरंभ होगी. अमृतसर में पवित्र स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के बाद यात्रा आरंभ करने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता.' उन्होंने यह भी बताया कि राहुल गांधी आज स्वर्ण मंदिर जाएंगे, इसलिए मंगलवार दोपहर बाद पदयात्रा नहीं होगी. इससे पहले, राहुल गांधी ने मंगलवार को सुबह अम्बाला कैंट के शाहपुर से पदयात्रा आरंभ की. यात्रा गत बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश से पानीपत के रास्ते हरियाणा में दाखिल हुई थी. दिसंबर में भी यह यात्रा हरियाणा के मेवात, फ़रीदाबाद और कुछ अन्य इलाकों से गुजरी थी.

ये भी पढ़ें-पीएम मोदी 19 जनवरी को तेलंगाना में कई परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत

भारत जोड़ो यात्रा सात सितंबर को कन्याकुमारी से आरंभ हुई थी और अब पंजाब पहुंची है. पंजाब के बाद यात्रा हिमाचल प्रदेश और फिर जम्मू-कश्मीर जाएगी. श्रीनगर में इस यात्रा का समापन होगा.

बता दें कि सोमवार को हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत कुरुक्षेत्र (Rahul Gandhi in Kurukshetra Bharat Jodo Yatra) से की गई. इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत भी शामिल हुए और उन्होंने राहुल गांधी से किसानों से जुड़े मुद्दे को लेकर चर्चा की. इसके बाद अंबाला पहुंचने पर राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने अंबाला में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए आरएसएस को 21वीं सदी का कौरव बताया.

वहीं, यात्रा में शामिल हरियाणा कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि संसद में भी किसानों के मुद्दे उठाएंगे. साथ ही कहा की कांग्रेस हमेशा से किसानों के साथ है. जो भी सुझाव आज आएं हैं उन्हें सकारात्मक रूप में लिया जाएगा.

(एक्सट्रा इनपुट भाषा)

Last Updated : Jan 10, 2023, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details