मलप्पुरम: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज कोट्टक्कल आर्य वैद्य शाला में आयुर्वेद उपचार कराएंगे. राहुल गांधी घुटने में तेज दर्द से पीड़ित है. ऐसे में एक हफ्ते तक उनका इलाज मैनेजिंग ट्रस्टी पीएम माधवन कुट्टी वारियर की देखरेख में चलेगा. एआईसीसी महासचिव (संगठनात्मक प्रभारी) केसी वेणुगोपाल उनके साथ होंगे. राहुल गांधी के 29 जुलाई तक आर्य वैद्य शाला में रहने की उम्मीद है. खबरें हैं कि उनकी बहन प्रियंका गांधी भी दो दिन के अंदर इलाज के लिए आएंगी.
केरल के दिवंगत मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता ओमन चांडी को श्रद्धांजलि देने के लिए राहुल गांधी कल केरल पहुंचे. खबर थी कि आज सुबह केरल पहुंचे राहुल गांधी शाम को इलाज के लिए कोट्टाकल पहुंचेंगे. हालांकि, अंतिम संस्कार में देरी होने के कारण वह कल कोट्टाकल नहीं पहुंच सके. शुक्रवार तड़के अंतिम संस्कार संपन्न हुआ. राहुल गांधी ने पुथुपल्ली में सेंट जॉर्ज ग्रैंड मस्जिद में श्रद्धांजलि अर्पित की, जहां अंतिम संस्कार समारोह हुआ.