दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल से ED की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, हिरासत में लिये गए कार्यकर्ता - नेशनल हेराल्ड केस लाइव उपदटेस

नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने आज पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से चौथे दिन पूछताछ की. इधर, इंडियन यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ई़डी की पूछताछ के खिलाफ शिवाजी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकी. रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल मौजूद है, जो कार्यकर्ताओं को हटाने का प्रयास कर रहा है. वहीं, दिल्ली के कनॉट प्लेस में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस बीच पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 16 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया. इससे पूर्व पुलिस कर्मियों ने उन्हें रेल पटरी और स्टेशन से हटाने की कोशिश भी की.

rahul-gandhi-appear-before-ed-today 20 june 2022-in-money-laundering-case-related-to-national-herald-case
ईडी के समक्ष फिर पेश हुए राहुल, पूछताछ जारी

By

Published : Jun 20, 2022, 11:46 AM IST

Updated : Jun 20, 2022, 5:08 PM IST

नई दिल्ली:कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 'नेशनल हेराल्ड' समाचार पत्र से जुड़े कथित धनशोधन के एक मामले में पिछले सप्ताह लगातार तीन दिन की पूछताछ के बाद सोमवार को फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में पेश हुए और जांच एजेंसी उनसे पूछताछ कर रही है. राहुल गांधी सीआरपीएफ जवानों की जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा के साथ सुबह 11 बजकर करीब पांच मिनट पर मध्य दिल्ली में एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित ईडी मुख्यालय पहुंचे.

इधर, इंडियन यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ई़डी की पूछताछ के खिलाफ शिवाजी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकी. रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल मौजूद है, जो कार्यकर्ताओं को हटाने का प्रयास कर रहा है. वहीं, दिल्ली के कनॉट प्लेस में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोकी, कई हिरासत में लिए गए

सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में कनॉट प्लेस के निकट शिवाजी ब्रिज रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन को रोक दिया. सूत्रों ने बताया कि पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने रेल पटरी को खाली कराया और करीब आधे घंटे बाद ट्रेन की आवाजाही फिर से शुरू हुई. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 16 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया. इससे पूर्व पुलिस कर्मियों ने उन्हें रेल पटरी और स्टेशन से हटाने की कोशिश भी की.

युवा कांग्रेस ने ट्वीट किया, 'दिल्ली के शिवाजी ब्रिज रेलवे स्टेशन पर युवा कांग्रेस के साथियों ने अग्निपथ योजना के खिलाफ रोकी ट्रेन. अग्निपथ स्कीम के खिलाफ देशभर के युवाओं ने भारत बंद का आह्वान किया है. हम देश के युवाओं के साथ हैं. सरकार मनमानी करते हुए कोई भी फैसला नहीं ले सकती.'

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी. वी. ने संवाददाताओं से कहा, 'सरकार को अग्निवीर योजना को वापस लेने की जरूरत है. युवा कांग्रेस इस देश में बेरोजगार युवाओं के लिए लड़ेगी जो देश की सेवा करना चाहते हैं.'

पिछले सप्ताह सोमवार, मंगलवार और बुधवार को लगातार तीन दिन ईडी के अधिकारियों ने 52 वर्षीय राहुल गांधी से 30 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी, जिस दौरान धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनके बयान दर्ज किये गए थे. उन्हें गत शुक्रवार को फिर से जांच एजेंसी के समक्ष पेश होना था, लेकिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने अपनी मां सोनिया गांधी के बीमार होने के कारण ईडी के जांच अधिकारी को पत्र लिख कर उन्हें शुक्रवार (17 जून) के लिए निर्धारित पूछताछ से छूट देने का अनुरोध किया.

ये भी पढ़ें-अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद: दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर लंबा जाम, बिहार के 20 जिलों में इंटरनेट बंद

ईडी ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया और आज (20 जून) को पेश होने के लिए कहा था. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को कोविड-19 से जुड़ी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कांग्रेस ने ईडी की कार्रवाई को भाजपा नीत केंद्र सरकार की विपक्षी नेताओं के खिलाफ बदले की राजनीति करार दिया है.

Last Updated : Jun 20, 2022, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details