दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bharat Jodo Yatra : यात्रा के दौरान सोनिया गांधी के जूते बांधते नजर आए राहुल - सोनिया गांधी के जूते बांधते नजर आए राहुल

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी आज भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं. यात्रा अभी कर्नाटक के मांड्या शहर में है. इस दौरान राहुल गांधी, सोनिया गांधी के जूते बांधते नजर आए. कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस तस्वीर को ट्वीट किया गया है. rahul ties sonia gandhis shoes.

rahul gandhi
सोनिया गांधी के जूते बांधते नजर आए राहुल

By

Published : Oct 6, 2022, 11:38 AM IST

Updated : Oct 6, 2022, 1:32 PM IST

बेंगलुरु : कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा के 29वें दिन में आज राहुल गांधी के साथ सोनिया गांधी कदम से कदम मिला रही हैं. यात्रा कर्नाटक, मांड्या जिले के पांडवपुरा इलाके में शुरू हो गई है और सोनिया गांधी भी इस यात्रा में शामिल हो गई हैं. स्वास्थ्य कारणों के चलते वह एक किलोमीटर तक पद यात्रा करेंगी. सोनिया गांधी के इस यात्रा में शामिल होने से कार्यकर्ताओं और नेताओं में काफी उत्साह है भारी संख्या में महिलाएं इस पदयात्रा में शामिल हो रही हैं. rahul ties sonia gandhis shoes.

यात्रा के दौरान एक ऐसी तस्वीर आई है, जिसको लेकर खूब चर्चा हो रही है. दरअसल, इस तस्वीर में राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के जूते बांधते नजर आ रहे हैं.

कर्नाटक से सोनिया गांधी का गहरा संबंध है. जब कभी गांधी परिवार पर राजनीतिक संकट आया है, तब दक्षिण भारत ने उसे मुश्किल से उबारा है. संघठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'हर दिन यात्रा मजबूत होती जा रही है और लोग दूर-दूर से इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं. वहीं सोनिया गांधी के इस यात्रा में शामिल होने से कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह है. आम जनता में भी इस यात्रा का असर दिख रहा है और हम उन से प्रेरित हो रहे हैं.'

इसके साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार ने सोनिया गांधी के इस यात्रा में शामिल होने पर कहा कि, 'यह देश के लिए गर्व की बात है.' राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की तब सोनिया गांधी देश में नहीं थीं. सोनिया गांधी भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत के समय अपने मेडिकल चेकअप के लिए विदेश गई थीं. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के तहत अब तक कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में अब तक 600 किमी से अधिक की दूरी तय की गई है. वहीं यात्रा 24 अक्टूबर को तेलंगाना में प्रवेश करेगी और राज्य में 360 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.

दरअसल भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी सहित पार्टी के अन्य नेता कुल 3570 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे. 7 सितंबर को इस यात्रा की शुरुआत की गई थी और यात्रा का समापन अगले साल की शुरुआत में कश्मीर में होगा.

यात्रा को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी के यात्रा में शामिल होने से कांग्रेस को कोई फायदा नहीं पहुंचेगा.

ये भी पढ़ें :भाजपा का तंज, '41 हजार रु. की टी-शर्ट पहनकर भारत देखने निकले राहुल'

Last Updated : Oct 6, 2022, 1:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details