दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी की जुबां पर चढ़ा लिट्टी चोखा का स्वाद.. बोले- नीतीश जी शुक्रिया - patna opposition meeting

राहुल गांधी बिहार के पटना आए और विपक्षी एकता की बैठक के बाद जब लंच किया तो लिट्टी चोखा खाकर तृप्त हो गए. उनको इसका जायका इतना अच्छा लगा कि जब वो प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो भी उसका स्वाद नहीं भूले..

कांग्रेस नेता राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी

By

Published : Jun 23, 2023, 7:04 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी

पटना: कांग्रेस नेता राहुल गांधीकी जुबां पर बिहार के व्यंजन का स्वाद चढ़ गया. बैठक के तुरंत बाद खाना खाकर जब कांग्रेस नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस में लौटे तो उन्होंने शुरूआत बिहार के लिट्टी चोखे से की. उन्होंने कहा कि नीतीश जी ने लंच में सब चीजें खिला दीं, स्पेशल गुलाब जामुन खिलाया, लिट्टी चोखा खिलाया. उन्होंने इसके लिए नीतीश का धन्यवाद भी ज्ञापित किया.

पढ़ें- Lalu On Rahul Gandhi Marriage: 'शादी करिए, दाढ़ी मत बढ़ाइए.. हम लोग बारात चलेंगे' राहुल गांधी से बोले लालू यादव

राहुल गांधी ने सीएम नीतीश कुमार को दिया धन्यवाद:बता दें कि बिहार के बीजेपी नेता हमेशा ये कहते रहे हैं कि नीतीश जी विपक्षी दलों की बैठक बुला रहे हैं तो बुलाएं. लेकिन उससे कुछ होने-जाने वाला नहीं है. वो लिट्टी चोखा खिलाकर उन्हें भेज दें. एक तरह से ये कहकर बीजेपी नेता और विरोधी तंज कसा करते थे. हो सकता है कि ये राहुल गांधी ने उसी अंदाज में विरोधियों को जवाब भी दिया.

ईटीवी भारत GFX

बीजेपी पर साधा निशाना: राहुल गांधी बैठक को लेकर काफी आश्वस्त थे. उन्होंने कहा कि देश की नींव पर हमला हुआ है. देश में नफरत बढ़ रही है. नफरत को खत्म करके प्यार का पैगाम हमें देना है. उन्होंने इस दौरान केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और उसे तानाशाही शासन करार किया.

शिमला में अगली बैठक: इस बैठक में 12 जुलाई को शिमला में फिर बैठक होने पर सहमति बनी है. अगली बैठक में सीट शेयरिंग और इससे भी आगे चर्चा पीएम फेस पर होगी. सभी विपक्षी दल इस बात से सहमत हैं और इसकी घोषणा भी संयुक्त रूप से की गई है. बैठक में 15 विरोधी दल एकजुट होकर चर्चा किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details