दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी कोरोना संक्रमित, पीएम मोदी ने की स्वस्थ होने की कामना

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हल्के लक्षण दिखने के बाद मैंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया, मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं अपील करता हूं कि हाल ही में जो भी लोग हमारे संपर्क में आए हैं, वो सभी कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो करें और सुरक्षित रहें.

राहुल गांधी कोरोना संक्रमित
राहुल गांधी कोरोना संक्रमित

By

Published : Apr 20, 2021, 3:17 PM IST

Updated : Apr 20, 2021, 5:28 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कोरोना संक्रमित हो गए थे. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी. बता दें, देश की राजधानी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.

कोरोना संक्रमित हुए राहुल गांधी, ट्वीट कर दी जानकारी

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हल्के लक्षण दिखने के बाद मैंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया, मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं अपील करता हूं कि हाल ही में जो भी लोग हमारे संपर्क में आए हैं, वो सभी कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो करें और सुरक्षित रहें.

इससे पहले सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और आज पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, राहुल गांधी के कोरोना पॉजिटिव की जानकारी मिलते ही सोशल मीडिया पर उनके स्वस्थ्य होने की दुआएं की जाने लगी हैं.

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं लोकसभा सांसद राहुल गांधी के अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करता हूं.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है.

वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हम सब आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं राहुल जी. इस संकट के समय में देश को आपके मार्गदर्शन की आवश्यकता है. आप जल्द स्वस्थ होकर वापस लौटें. देश अपने जननेता का इंतजार कर रहा है.

पढ़ें:लॉकडाउन लागू करवाने सड़क पर उतरीं गर्भवती डीएसपी

इसके साथ-साथ सीनियर कांग्रेस लीडर पी चिदंबरम ने भी उनके स्वस्थ्य होने की कामना की है.

वहीं, पुडुचेरी के पूर्व सीएम वी नारायणसामी ने भी राहुल गांधी के स्वस्थ्य होने की कामना करते हुए ट्वीट किया कि हमारे नेता पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कोविड-19 से संक्रमित हैं, मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

Last Updated : Apr 20, 2021, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details