नई दिल्ली: देश इस साल आजादी के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है. इस सिलसिले में केंद्र की मोदी सरकार ने हर घर तिरंगा अभियानकी शुरुआत की है. पीएम मोदी समेत बीजेपी के कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल फोटो को भी बदला है. इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा है. उन्होंने हर घर तिरंगा मुहिम को लेकर दोनों पर हमला बोला है.
कर्नाटक में राहुल गांधी ने खादी ग्रामोद्योग कर्मियों से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि कर्नाटक खादी ग्रामोद्योग के सभी दोस्तों से मिलकर बहुत खुशी हुई. आरएसएस (RSS) पर निशाना साधते हुए उन्होंने लिखा कि इतिहास गवाह है कि हर घर तिरंगा अभियान चलाने वाले एक ऐसे संगठन से निकले हैं जिसने 52 साल तक तिरंगा नहीं फहराया. उन्होंने कहा, स्वतंत्रता संग्राम के समय से वे कांग्रेस पार्टी को रोक नहीं पाए और आज भी नहीं रोक पाएंगे.
बीजेपी ने भी कांग्रेस पर साधा निशाना
बीजेपी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्रोफाइल पर देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की हाथ में तिरंगा लिए तस्वीर डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) के तौर पर लगाए जाने के लिए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को परिवार से बाहर सोचना चाहिए और अपने नेताओं को तिरंगे के साथ अपनी तस्वीर लगाने की अनुमति देनी चाहिए. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, कोई बात नहीं है. कम से कम तिरंगा तो है. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, हर मुद्दे पर वंशवाद की राजनीति नहीं होनी चाहिए…उन्होंने तिरंगे के साथ अपने नेता की तस्वीर लगाई है जो देश के पहले प्रधानमंत्री थे. तिरंगा गरीब का भी है और 135 करोड़ भारतीयों का भी है.