दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी ने कहा, 15 अगस्त के संबोधन में पीएम मोदी बताएं...चीन से घुसपैठ और आयात क्यों बढ़ रहा है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 अगस्त के संबोधन से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सुझाव दिए हैं. कांग्रेस सांसद ने कहा है कि प्रधानमंत्री को अपने संबोधन में बताना चाहिए कि सीमा पर चीन की घुसपैठ क्यों बढ़ रही है. ऐसा करने पर सभी देशवासी प्रधानमंत्री के साथ खड़े होंगे.

Rahul Gandhi
राहुल गांधी

By

Published : Aug 12, 2022, 9:35 PM IST

नई दिल्ली: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 15 अगस्त को देश को संबोधित करते समय यह बताना चाहिए कि एक तरफ सीमा पर चीन की घुसपैठ बढ़ रही है, तो दूसरी तरफ चीन से आयात क्यों बढ़ रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि देश के मान के लिए सभी देशवासी प्रधानमंत्री के साथ खड़े होंगे. राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, 'सच्चा देश भक्त वो है, जो अपने देश पर कोई आंच न आने दे. सच्चा देशप्रेमी वो है, जो देश के एक-एक इंच की रक्षा के लिए लड़ जाए. सच्चा देशसेवक वो है, जो अपनी मातृभूमि की गरिमा और शान को बनाए रखने के लिए समर्पित हो.'

उन्होंने दावा किया, 'चीन ने हमारे देश की सीमाओं पर कब्जा करने की हिम्मत की है. सत्ता में आने से पहले, चीन को 'लाल आंख' दिखाने वाले प्रधानमंत्री जी, 8 वर्षों से चीन के आगे नतमस्तक हैं. प्रधानमंत्री के मुंह से चीन का नाम तक नहीं निकलता है.' कांग्रेस नेता ने सवाल किया, 'ऐसे क्या कारण हैं कि जनता द्वारा चुने गए प्रधानमंत्री ने जनता के ही हित को सर्वोपरि न रखते हुए, चीन के मामले में चुप्पी साधने का निर्णय लिया? क्या वजह है कि तिरंगे के लिए, देश की शान, खादी को छोड़, उन्हें चीन से आयात किए पॉलीएस्टर का सहारा लेना पड़ा? क्या कारण है कि जब सीमा पर चीन की घुसपैठ बढ़ रही है, तब भारत का चीन से आयात भी बढ़ रहा है?'

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री काला जादू जैसी अंधविश्वासी बातें करके पद की गरिमा न घटाएं : राहुल

उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री जी को देश को संबोधित कर अपने कारण बताने चाहिए. हिंदुस्तान के मान के लिए प्रत्येक नागरिक उनका साथ देगा, पर तभी, जब बात भारत माता की होगी.' राहुल गांधी ने बेरोजगारी की स्थिति को लेकर एक अन्य फेसबुक पोस्ट में सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने सवाल किया, 'प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का क्या हुआ? भारत का कार्यबल कौशल के बिना आत्मनिर्भर कैसे हो सकता है? भाजपा सरकार के लिए विकास का मतलब प्रचार पर पैसे खर्च करना है?'

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details