वायनाड : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के करोड़ों गरीबों को सशक्त बनाने की बजाय कुछ बड़े उद्योगपतियों की मदद कर रहे हैं. यह आरोप कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लगाया.
राहुल गांधी केरल विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए आए हुए हैं. उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में दो जगहों पर रोड शो भी किया. इस दौरान जनता को संबोधित कर राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री का मानना है कि अगर आप बड़े कारोबारों में पैसे लगाएंगे तो अर्थव्यवस्था गति पकड़ेगी. लेकिन होता यह है कि ये सब बड़े कारोबारी पैसे खुद ले जाते हैं.
पढ़ेंःराहुल गांधी ने पीएम पर साधा निशाना कहा- 'पीएम 24 घंटे झूठ बोलते हैं'
वहीं, कलपेटा में आयोजित एक चुनावी सभा में राहुल गांधी ने दावा किया कि उनकी पार्टी के पास आर्थिक संकट को दूर करने का समाधान है.
उन्होंने कहा कि केरल की अर्थव्यवस्था चालू करने के लिए हम न्याय योजना पर जोर देंगे. इससे न सिर्फ गरीबों को मदद मिलेगी, बल्कि केरल की अर्थव्यवस्था गति पकड़ेगी तथा नौकरियों का सृजन होगा.