नई दिल्ली :केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहा आंदोलन आज 54वें दिन में प्रवेश कर गया है. दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी है. इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार पर फिर एक बार वार किया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र को आड़े हाथों लेते हुए अपने ट्वीट में कहा कि अपने सूट-बूट वाले दोस्तों का 875000 करोड़ क़र्ज़ माफ़ करने वाली मोदी सरकार अन्नदाताओं की पूंजी साफ़ करने में लगी है.
यह भी पढ़ें :शहादत से नहीं, लेकिन ट्रैक्टर रैली से शर्मिंदा हो रही मोदी सरकार : राहुल