नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है. कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और देशभर से डराने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं.
कोरोना संकट को लेकर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. राहुल ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियां देश में संकट का कारण हैं.
उन्होंने लिखा, 'घर पर क्वारंटीन हूं और लगातार दुखद समाचार आ रहे हैं. भारत में संकट सिर्फ कोरोना नहीं, केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियां हैं. झूठे उत्सव व खोखले भाषण नहीं, देश को समाधान दो!'
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी कोरोना संक्रमित, पीएम मोदी ने की स्वस्थ होने की कामना
गौरतलब है कि राहुल गांधी इस समय कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर जानकारी दी थी कि हल्के-फुल्के लक्षण दिखने के बाद उन्होंने जांच कराया और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.