दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर मोदी सरकार को घेरा, किया ट्वीट

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर एक बार फिर हमला बोला है. उन्होंने केंद्र सरकार के निशाने पर लेते हुए ट्वीट किया है.

rahul gandhi targets modi govt
कोरोना को लेकर मोदी सरकार को घेरा

By

Published : Apr 10, 2021, 11:38 AM IST

Updated : Apr 10, 2021, 12:03 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर फिर हमला बोला है. राहुल ने इस बार कोरोना की लहर को लेकर निशाना साधा है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए ट्वीट करते हुए लिखा कि केंद्र सरकार की फेल नीतियों से देश में कोरोना की भयानक दूसरी लहर है और प्रवासी मजदूर दोबारा पलायन को मजबूर हैं. टीकाकरण बढ़ाने के साथ ही इनके हाथ में रुपए देना आवश्यक है. राहुल ने आगे लिखा कि आमजन के जीवन व देश की अर्थव्यवस्था दोनों के लिए, लेकिन अहंकारी सरकार को अच्छे सुझावों से एलर्जी है.

बता दें, इससे पहले भी राहुल ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया था. उन्होंने परीक्षा पे चर्चा को लेकर लिखा था कि खर्चा पर भी चर्चा होनी चाहिए.

Last Updated : Apr 10, 2021, 12:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details