दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रसोई गैस की बढ़ती कीमतों पर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला - congress

राहुल गांधी पेट्रोलियम पदार्थों की लगातार बढ़ती कीमतों और उससे बढ़ने वाली महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की लगातार आलोचना कर रहे हैं. उन्होंने अपने ट्वीट संदेश में एलपीजी सिलेंडर की फोटो लगाते हुए कहा है कि गैस ईधन की मंहगाई के कारण लाखों परिवार फिर से चूल्हा चलाने पर मजबूर हैं, जो पीएम के विकास के दावों को कमजोर साबित करता है अथवा विकास के विपरीत है.

rahul gandhi
rahul gandhi

By

Published : Nov 6, 2021, 12:07 PM IST

Updated : Nov 6, 2021, 12:56 PM IST

नई दिल्ली:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने देश में पेट्रोलियम पदार्थों और एलपीजी गैस की कीमतों में वृद्धि को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी का विकास का दावा हकीकत से कोसों दूर है.

राहुल गांधी ने ट्वीट में कहा है कि प्रधानमंत्री का विकास अभी भी जुमला की तरह है और यह हकीकत से दूर है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि विकास के जुमलों से कोसों दूर, लाखों परिवार चूल्हा फूंकने पर मजबूर. मोदी जी के विकास की गाड़ी रिवर्स गियर में है और ब्रेक भी फ़ेल है.

रसोई गैस की बढ़ती कीमतों पर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला

राहुल गांधी पेट्रोलियम पदार्थों की लगातार बढ़ती कीमतों और उससे बढ़ने वाली महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की लगातार आलोचना कर रहे हैं. उन्होंने अपने ट्वीट संदेश में एलपीजी सिलेंडर की फोटो लगाते हुए कहा है कि गैस ईधन की मंहगाई के कारण लाखों परिवार फिर से चूल्हा चलाने पर मजबूर हैं, जो पीएम के विकास के दावों को कमजोर साबित करता है अथवा विकास के विपरीत है.

देश में मार्च के महीने से ही ईधन की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है, जिसके कारण मंहगाई भी लगातार बढ़ रही है. बढ़ती हुई मंहगाई ने देश के आम लोगों के दैनिक बजट को प्रभावित भी किया है, जिसके कारण देश की आम जनता परेशान है और अपनी ज़रूरतों को पूरा नहीं कर पा रही है. रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि के बाद से गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोग भोजन बनाने के लिए गैस की जगह चूल्हे का प्रयोग करने लगे हैं.

ये भी पढ़े:22 राज्यों ने पेट्रोल और डीजल पर वैट घटाया, पढ़ें सबसे ज्यादा कहां घटे दाम

ईधन की कीमतों पर कांग्रेस का सियासी हमलाःबढ़ती हुई मंहगाई के विरोध में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस मोदी सरकार पर लगातार सियासी हमला कर रही है. हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुए उपचुनाव में बीजेपी की हार के लिए सीएम जयराम ठाकुर ने बढ़ती हुई मंहगाई को जिम्मेदार माना था.

केंद्र सरकार ने भी ईधन की बढ़ती हुई कीमतों को नियंत्रित करने के लिए दिवाली से एक दिन पूर्व पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर लगने वाले टैक्स को कम कर लोगों को थोड़ी राहत दी है, लेकिन वर्तमान समय में इसे और कमने की आवश्यकता हैं. यदि ईधन की कीमतों में कमी नहीं हुई तो देश में मंहगाई अनियंत्रित हो सकती है और आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा को नुकसान उठाना पड़ सकता है.

Last Updated : Nov 6, 2021, 12:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details