नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा,' कुछ मुहावरे: उंगलियों पर नचाना- केंद्र सरकार IT Dept-ED-CBI के साथ ये करती है.
राहुल गांधी ने मुहावरों के सहारे यूं साधा मोदी सरकार पर निशाना - Rahul targeted Modi govt with the help of idioms
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुहावरों की मदद लेकर मोदी पर फिर हमला बोला है, राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा,' कुछ मुहावरे: उंगलियों पर नचाना- केंद्र सरकार IT Dept-ED-CBI के साथ ये करती है.
राहुल गांधी
राहुल ने लिखा,' भीगी बिल्ली बनना- केंद्र सरकार के सामने मित्र मीडिया. खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे- जैसे केंद्र सरकार किसान-समर्थकों पर रेड कराती है.
यह भी पढ़ें-भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, उम्मीदवारों की पहली सूची हो सकती है जारी
Last Updated : Mar 4, 2021, 11:03 AM IST