दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारतीयों के DNA को लेकर मोहन भागवत के बयान पर राहुल का तंज, जानें क्या कहा - आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (RSS chief Mohan Bhagwat) ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में एक दिन पहले कहा था कि भारत के सभी लोगों का डीएनए समान (people of india dna) है. भागवत के इस पर राहुल गांधी ने तंज कसा है. क्या कहा उन्होंने जानने के लिए पढ़ें पूरी स्टोरी.

Rahul Gandhi Mohan Bhagwat
मोहन भागवत राहुल गांधी

By

Published : Dec 19, 2021, 7:53 PM IST

Updated : Dec 19, 2021, 9:21 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीयों के डीएनए को लेकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर तंज कसा है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा, 'हिंदू मानते हैं कि हर व्यक्ति का DNA अलग और अनन्य होता है. हिंदुत्ववादी मानते हैं कि सब भारतीयों का DNA समान है.'

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत (RSS chief Mohan Bhagwat) ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में एक कार्यक्रम में कहा था कि 40 हजार साल पूर्व से भारत के सभी लोगों का डीएनए समान (people of india dna) है. ये आज का डीएनए मैपिंग बताता है. हम समान पूर्वजों के वंशज है, हमारे पूर्वजों के कारण हमारा देश और संस्कृति फले फूले हैं और आज तक चली आ रही है. यूनान, रोम, मिस्र जैसी संस्कृतियां मिट गई लेकिन हमारे पूर्वजों के त्याग और बलिदान के कारण हम आज भी हैं.

बता दें, उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले हिंदू और हिंदुत्व का मुद्दा जोर-शोर से उठाया जा रहा है. बीते दिनों अमेठी में कांग्रेस की 'भाजपा हटाओ, महंगाई भगाओ' पदयात्रा में राहुल गांधी ने कहा था कि एक तरफ हिंदू खड़े हैं जो सच्चाई की राह पर चलते हैं, नफरत नहीं फैलाते हैं. दूसरी तरफ हिंदुत्ववादी खड़े हैं जो नफरत फैलाते हैं और सत्ता छीनने के लिए कुछ भी कर सकते हैं.

पढें- अमेठी पदयात्रा में बोले राहुल- मोदी और योगी ध्यान भटकाने का काम करते हैं

उन्होंने कहा था कि हिंदुत्ववादी सिर्फ झूठ की राजनीति करता है, उसका सच्चाई से कुछ लेना-देना नहीं होता. उसका काम सिर्फ झूठ का इस्तेमाल करना और झूठ का इस्तेमाल कर जनता से सत्ता छीनने का उपाय करना है. कांग्रेस नेता ने कहा था कि हिंदुस्तान में आज लड़ाई हिंदू और हिंदुत्ववादी के बीच है.

यह भी पढ़ें- 40 हजार सालों से भारत के लोगों का DNA एक जैसा: मोहन भागवत

Last Updated : Dec 19, 2021, 9:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details