नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीयों के डीएनए को लेकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर तंज कसा है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा, 'हिंदू मानते हैं कि हर व्यक्ति का DNA अलग और अनन्य होता है. हिंदुत्ववादी मानते हैं कि सब भारतीयों का DNA समान है.'
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत (RSS chief Mohan Bhagwat) ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में एक कार्यक्रम में कहा था कि 40 हजार साल पूर्व से भारत के सभी लोगों का डीएनए समान (people of india dna) है. ये आज का डीएनए मैपिंग बताता है. हम समान पूर्वजों के वंशज है, हमारे पूर्वजों के कारण हमारा देश और संस्कृति फले फूले हैं और आज तक चली आ रही है. यूनान, रोम, मिस्र जैसी संस्कृतियां मिट गई लेकिन हमारे पूर्वजों के त्याग और बलिदान के कारण हम आज भी हैं.
बता दें, उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले हिंदू और हिंदुत्व का मुद्दा जोर-शोर से उठाया जा रहा है. बीते दिनों अमेठी में कांग्रेस की 'भाजपा हटाओ, महंगाई भगाओ' पदयात्रा में राहुल गांधी ने कहा था कि एक तरफ हिंदू खड़े हैं जो सच्चाई की राह पर चलते हैं, नफरत नहीं फैलाते हैं. दूसरी तरफ हिंदुत्ववादी खड़े हैं जो नफरत फैलाते हैं और सत्ता छीनने के लिए कुछ भी कर सकते हैं.