नई दिल्ली : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स वसूली को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स से हुई कमाई से संबंधित खबर साझा करते हुए तंज किया कि मोदी सरकार को टैक्स वसूली में पीएचडी हासिल है.
इस खबर में दावा किया गया है कि मोदी सरकार ने आयकर और कॉरपोरेट टैक्स से ज्यादा की कमाई पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लगा कर ली है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले सात साल में ईंधन पर टैक्स से कमाई दोगुना से भी ज्यादा बढ़ी है.
'जनता की जेब काट रही सरकार'
इससे पहले राहुल गांधी ने पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर लगाया था कि केंद्र सरकार संकट के समय लोगों को राहत देने की बजाय पेट्रोलियम उत्पादों के दाम बढ़ाकर जनता की जेब काट रही है.
उन्होंने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में विकास का यह हाल है कि जिस दिन पेट्रोलियम उत्पादों के दाम नहीं बढ़ते हैं तो ज्यादा बड़ी खबर बन जाती है. उन्होंने ट्वीट किया, 'मोदी सरकार के विकास का ये हाल है कि अगर किसी दिन पेट्रोल-डीज़ल के दाम ना बढ़ें तो ज़्यादा बड़ी खबर बन जाती है.'
यह भी पढ़ें- संजय राउत का 'रोखठोक' : राजनिष्ठ कभी देशभक्त नहीं हो सकता
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर आरोप लगाया था कि कोरोना संकट के बीच जनता को आशा थी कि सरकार उन्हें राहत देगी, लेकिन सरकार उनके लिए 'आहत योजना' लेकर आई है. 2021 में 52 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ चुके हैं. सरसों का तेल, रिफाइंड, अरहर, मूंग दाल व चीनी के दामों में आग लगी हुई है. जनता अपना पेट काट रही है, मोदी सरकार जेब काट रही है.'