जयपुर.कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस (Rahul Gandhi press conference in Jaipur) करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने खुलकर कांग्रेस पार्टी की कमियों और मजबूती पर बात रखी. उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस के नेताओं और जनता के बीच दूरी पैदा हो गई थी, जो दूरी शायद मुझ में भी आ गई थी. इसीलिए यात्रा निकाल रहा हूं, ताकि लोगों का दर्द समझ सकूं. साथ ही उन्होंने दावा किया कि जो लोग यह सोच रहे हैं कि कांग्रेस समाप्त हो चुकी है, वह गलत है और 1 दिन कांग्रेस पार्टी ही भाजपा को हराएगी.
राहुल गांधी ने कहा कि जो लोग भ्रष्ट हैं और भाजपा के दबाव में आ जाते हैं वह पार्टी छोड़ देते हैं. हम चाहते हैं कि ऐसे लोग पार्टी से चले जाएं. राहुल गांधी ने कहा कि जो लोग कांग्रेस छोड़ना चाहते हैं उनमें भाजपा का सामना करने का साहस नहीं है, वह भ्रष्ट हैं और भाजपा उन पर दबाव बनाती है. हम तो चाहते है कि ऐसे लोग पार्टी छोड़ जाएं, हमें ऐसे लोग नहीं चाहिए. राहुल गांधी ने कहा कि हमें ऐसे नेता चाहिए जो भाजपा से लड़ाई लड़ें और कांग्रेस विचारधारा में भरोसा करें.
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मर जाएगी, खत्म हो जाएगी कुछ लोग ऐसी बातें करते हैं, लेकिन ऐसा कभी नहीं होगा. भाजपा चाहे मुझे या कांग्रेस को बदनाम करने की स्ट्रेटजी को अपनाते हुए कितना भी काम कर ले. लेकिन यह कहना कि कांग्रेस पार्टी बिखर गई, कांग्रेस पार्टी खत्म हो गई यह गलत है. कांग्रेस पार्टी एक विचारधारा है जो देश के करोड़ों लोगों में जीवित है. कांग्रेस पार्टी विचारधारा के आधार पर चुनाव लड़ती है और यही पार्टी भाजपा को आने वाले दिनों में हराकर दिखाएगी.
अहंकार के चलते जनता और नेताओं में हुई दूरीः राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से मुझे व्यक्तिगत फायदा हुआ है. इस यात्रा के जरिए मैं लाखों लोगों से मिलकर वन टू वन बात करता हूं. राहुल गांधी ने कहा कि मुझे लगता है कि हमारी राजनीति में राजनेता जनता के बीच रहते थे ,उनकी जनता से दूरी नहीं थी. लेकिन आज राजनेताओं और जनता के बीच दूरी पैदा हो गई है, इसे अहंकार भी कहा जा सकता है. शायद यह दूरी मुझ में भी थी जिसे मैंने दूर करने का प्रयास इस यात्रा से किया है.