दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

घर खाली कर रहे हैं राहुल गांधी, मां सोनिया गांधी के आवास में हुए शिफ्ट - राहुल ने आवास से सामान स्थानांतरित करना आरंभ किया

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने तुगलक लेन स्थित उस आवास से अपना सामान स्थानांतरित करना शुरू कर दिया. बता दें कि मानहानि के मामले में दो वर्ष की सजा सुनाए जाने के बाद उन्हें लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहरा दिया गया था.

Rahul Gandhi starts shifting belongings ahead of vacating official bungalow
राहुल गांधी ने आधिकारिक आवास से सामान स्थानांतरित करना आरंभ किया

By

Published : Apr 14, 2023, 6:29 PM IST

Updated : Apr 14, 2023, 7:16 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने राजधानी के तुगलक लेन स्थित उस आवास से अपना सामान स्थानांतरित करना आरंभ कर दिया है जहां वह बतौर सांसद पिछले कई वर्षों से रह रहे हैं. मानहानि के मामले में दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद पिछले महीने उन्हें लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराया गया था. लोकसभा सचिवालय द्वारा भेजे गए नोटिस में उनसे 22 अप्रैल तक '12 तुगलक लेन' आवास खाली करने के लिए कहा गया है.

उनके आवास के बाहर दो ट्रक खड़े देखे गए और बाद उनमें सामान लादकर उनकी मां सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ ले जाया गया. सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी यह आधिकारिक बंगला बहुत जल्द खाली कर देंगे. कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी रहने के लिए कुछ मकान देखे हैं, हालांकि यह भी संभव है कि वह अपनी मां सोनिया गांधी के साथ ही रहें. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को भी कुछ साल पहले लोधी स्टेट इलाके में स्थित सरकारी आवास को उस वक्त खाली करना पड़ा था जब उनकी एसपीजी सुरक्षा हटा दी गई थी.

बता दें कि केरल के वायनाड में राहुल गांधी ने एक जनसभा में कहा था कि मेरा घर 50 बार सीज करो, लेकिन मैं जनता के मुद्दे उठाता रहूंगा. उन्होंने कहा था कि आप लोगों को जितना भी डराने की कोशिश करिए, लेकिन फिर भी मैं उनके लिए लड़ता रहूंगा. हम किसी भी धमकी से नहीं डरते हैं. गौरतलब है कि राहुल गांधी वायनाड से ही सांसद थे. राहुल गांधी ने इस दौरान कहा था कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद में अडाणी ग्रुप के मामले को लेकर सवाल करते रहे लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

ये भी पढ़ें - Opposition Unity : विपक्षी एकजुटता के प्रयासों के बीच खड़गे और राहुल गांधी से मिले शरद पवार

(एजेंसी)

Last Updated : Apr 14, 2023, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details