बाराबंकी : अपने बयानों के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाले भाजपा नेता विनय कटियार ने राहुल गांधी पर बयान देकर एक बार फिर सियासत गर्मा दी है. विनय कटियार ने राहुल गांधी को चीन का एजेंट बताया है. बता दें कि कटियार लखनऊ से अयोध्या लौटते समय बाराबंकी में कम्पनी बाग स्थित भाजपा नेता राम सजीवन वर्मा के आवास पर होली के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे.
इस दौरान विनय कटियार ने मीडिया के सवालों का बड़ी बेबाकी से जवाब दिया. राहुल गांधी को उन्होंने चीन का एजेंट बताया. विनय कटियार ने कहा कि राहुल गांधी पूरी तरह चीन के गुलाम हैं. उन्हें भारत छोड़कर चीन में जाकर बस जाना चाहिए. वहीं उनके लिए सूटेबल है. कटियार ने कहा कि राहुल गांधी की फंडिंग चीन करता है जो कि जगजाहिर है.