नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि जब मणिपुर में आग लगी है, हत्याएं और दुष्कर्म हो रहे हैं, तो ऐसे समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के भीतर जिस प्रकार से 'हंसी-मजाक' किया, वह उन्हें शोभा नहीं देता (Rahul slams pm modi).
राहुल गांधी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में यह दावा भी किया कि मणिपुर को दो हिस्सों में बांट दिया गया है और वहां भारत की अवधारणा (आइडिया ऑफ इंडिया) और हिंदुस्तान की हत्या कर दी गई है तथा प्रधानमंत्री नहीं चाहते कि पूर्वोत्तर के इस राज्य में लगी आग बुझे.
लोकसभा में विपक्ष के अविवश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों पर तीखा प्रहार किया था. उन्होंने मणिपुर में शांति बहाली के लिए सभी से मिलकर काम करने और वहां के लोगों के लिए 'दर्द की दवा' बनने का आग्रह करते हुए कहा था कि देश का पूर्वोत्तर क्षेत्र वैश्विक दृष्टि से 'केद्र बिंदु' बनने वाला है तथा मणिपुर में शांति का सूरज उगेगा. अविश्वास प्रस्ताव ध्वनिमत से खारिज कर दिया गया था.
राहुल गांधी ने कहा, 'कल (गुरुवार) प्रधानमंत्री ने लोकसभा में दो घंटे 13 मिनट का भाषण दिया, लेकिन इसमें मणिपुर पर सिर्फ दो मिनट बात की. मणिपुर में महीनों से आग लगी है, लोग मारे जा रहे हैं, दुष्कर्म हो रहे हैं, बच्चों को मारा जा रहा है और प्रधानमंत्री हंस-हंसकर बात कर रहे थे. मजाक कर रहे थे. ये हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता.'
उन्होंने कहा, 'संसद के बीच में बैठे प्रधानमंत्री बेशर्मी से हंस रहे थे... मुद्दा कांग्रेस या मैं नहीं थे, मुद्दा यह था कि मणिपुर में क्या हो रहा है? और इसे क्यों नहीं रोका जा रहा है.'
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी इस बात को समझ नहीं पाते कि भारत का प्रधानमंत्री होना क्या है. उन्होंने दावा किया, 'वह यह नहीं समझ पाते कि वह हमारे प्रतिनिधि हैं...प्रधानमंत्री को एक मामूली नेता या किसी दल के नेता की तरह नहीं बोलना चाहिए...मैंने कांग्रेस और भाजपा से संबंधित रखने वाले प्रधानमंत्रियों को देखा...वाजपेयी जी को देखा, देवगौड़ा जी को देखा. किसी ने ऐसा नहीं किया था.'
'ऐसा मैंने पहले कभी न देखा था और न सुना' :कांग्रेस नेता ने यह दावा भी किया, 'मैंने जो मणिपुर में देखा और सुना, ऐसा मैंने पहले कभी न देखा था और न सुना था. मैंने संसद में कहा कि प्रधानमंत्री ने मणिपुर में भारत की हत्या कर दी है. ये मेरे खोखले शब्द नहीं थे. जब हम मणिपुर पहुंचे और मेइती क्षेत्र में गए तो हमें कहा गया कि अगर आपकी सुरक्षा में कोई कुकी सदस्य शामिल होगा तो हम उसे मार देंगे. उसी तरह जब हम कुकी क्षेत्र में गए तो हमें कहा गया कि अगर कोई मेइती आपकी सुरक्षा में होगा, हम उसे मार देंगे.'