दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री अपने 'मित्रों' को 'दौलतवीर' और युवाओं को 'अग्निवीर' बना रहे हैं: राहुल गांधी

सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह अपने दोस्तों को दौलतवीर तो युवाओं को चार साल के ठेके पर अग्निवीर बना रहे हैं. इसको लेकर कांग्रेस नेता ने एक ट्वीट भी किया.

Congress leader Rahul Gandhi
कांग्रेस नेता राहुल गांधी

By

Published : Jun 27, 2022, 6:26 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने सेना में भर्ती की नयी 'अग्निपथ' योजना को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह अपने 'मित्रों' को 'दौलतवीर' बना रहे हैं, जबकि युवाओं को चार साल के ठेके पर 'अग्निवीर' बना रहे हैं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्वीट

उन्होंने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री अपने 'मित्रों' को 50 साल के लिए देश के एयरपोर्ट देकर 'दौलतवीर' और युवाओं को सिर्फ़ 4 साल के ठेके पर 'अग्निवीर' बना रहे हैं. आज देश भर में कांग्रेस पार्टी 'अग्निपथ' के ख़िलाफ़ सत्याग्रह कर रही है. जब तक युवाओं को न्याय नहीं मिलता, ये सत्याग्रह नहीं रुकेगा.'

गौरतलब है कि 14 जून को अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए थे. इस योजना के तहत साढ़े 17 से 21 वर्ष के युवाओं को चार वर्ष के अनुबंध के आधार पर सेना में भर्ती किए जाने का प्रावधान हैं. चार वर्ष की सेवा पूरी करने के बाद उनमें से 25 प्रतिशत को नियमित सेवा के लिए चुना जाएगा. वर्ष 2022 के लिए आवेदकों की ऊपरी आयु सीमा बढ़ाकर 23 वर्ष कर दी गई है.

ये भी पढ़ें - राहुल गांधी को झारखंड हाई कोर्ट से राहत जारी, जवाब देने के लिए 15 जुलाई तक का मिला समय

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details