दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा की संपत्ति में 50 फीसदी की इजाफा, राहुल का तंज-जनता की कितनी बढ़ी? - एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर एक बार फिर से निशाना साधा है. इस बार उन्होंने भाजपा पर तंज कसने के लिए एडीआर की रिपोर्ट सहारा लिया, जिसमें साल 2019-20 में भाजपा की आय में 50 प्रतिशत तक इजाफा होने की बात कही गई है. पढ़ें पूरी खबर...

राहुल गांधी
राहुल गांधी

By

Published : Aug 28, 2021, 5:47 PM IST

नई दिल्ली :कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा को मिलने वाले चंदे में बढ़ोतरी से जुड़ी रिपोर्ट को लेकर शनिवार को सत्तारूढ़ पार्टी पर निशाना साधा और सवाल उठाया कि भाजपा की आय 50 प्रतिशत बढ़ गई, लेकिन क्या जनता की आमदनी बढ़ी.

उन्होंने इसपर एक ट्वीट कर लोगों से सवाल किया, भाजपा की आय 50 प्रतिशत तक बढ़ गई. और आपकी?

पढ़ें :राहुल गांधी का ट्विटर वार, चल रही मित्रिकरण की सुनामी

कांग्रेस नेता ने जिस रिपोर्ट का हवाला दिया उसमें 'एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स' ( Association for Democratic Reforms - ADR ) के आकलन का जिक्र करते हुए कहा गया है कि साल 2019-20 में भाजपा की आय में 50 प्रतिशत तक इजाफा हुआ और इसमें सबसे बड़ा योगदान चुनावी बॉन्ड के जरिये मिले चंदे का रहा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details