दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी की तमिलनाडु में यात्रा खत्म, बेरोजगारों से की बात, कार्यकर्ताओं के साथ चाय की चुस्की ली - केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी

चौथे दिन कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा तमिलनाडु से पूरी हुई और केरल में प्रवेश कर गई. केरल की सीमा से सटे कालियाक्काविलाई के रास्ते में यात्रा के चौथे दिन राहुल गांधी ने उनके साथ आए स्थानीय बेरोजगार युवाओं के एक समूह के साथ संक्षिप्त बातचीत की. केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई यात्रा का रविवार सुबह केरल की सीमा के पास परासला में औपचारिक रूप से स्वागत करेगी.

राहुल गांधी की तमिलनाडु में यात्रा खत्म
राहुल गांधी की तमिलनाडु में यात्रा खत्म

By

Published : Sep 11, 2022, 7:50 AM IST

कन्याकुमारी/तिरुवनंतपुरम (तमिलनाडु/केरल): कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को तमिलनाडु में अपनी भारत जोड़ो यात्रा पूरी होने पर कहा कि युवाओं में बेरोजगारी अधिक है. दिव्यांगों को समान अवसर प्रदान किए जाने चाहिए. उन्होंने केरल की सीमा से सटे कालियाक्काविलाई के रास्ते में जिले में दिव्यांग अधिकार कार्यकर्ताओं के एक समूह के साथ बातचीत की. गांधी ने तमिलनाडु की पहली महिला बस चालक वसंतकुमारी से मुलाकात की और मार्थंडम में सफाई कर्मियों और जिले में यात्रा के चौथे दिन उनके साथ आए स्थानीय बेरोजगार युवाओं के एक समूह के साथ संक्षिप्त बातचीत की.

राहुल गांधी के कार्यकर्ताओं के साथ चाय की चुस्की ली

गांधी ने इसके अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान चाय की चुस्की ली और बिस्कुट भी खाया. दिव्यांग अधिकार कार्यकर्ताओं के साथ अपनी बातचीत के बाद उन्होंने एक ट्वीट में कहा, समान अवसर ही सच्चा समावेश है, इससे कम कुछ भी अस्वीकार्य है. उन्होंने कहा कि करीब 42 प्रतिशत युवा बेरोजगार हैं. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, हम तिरुवल्लुवर और कामराज की भूमि को अलविदा कह रहे हैं, ऐसे में मैं तमिलनाडु के लोगों को भारत जोड़ो यात्रा को दिए गए अपार प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं.

पढ़ें: तमिलनाडु में विवादित पादरी ने राहुल को समझाया, केवल जीसस ही असली गॉड, वीडियो वायरल

कांग्रेस की भारत जोड़ो’ यात्रा का केरल में प्रवेश:राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा शनिवार शाम केरल में प्रवेश कर गई और हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तमिलनाडु सीमा पर इसका जोरदार स्वागत किया. केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई यात्रा का रविवार सुबह केरल की सीमा के पास परासला में औपचारिक रूप से स्वागत करेगी. गांधी ने केरल में यात्रा के प्रवेश करने पर ट्वीट किया कि शिक्षा के माध्यम से स्वतंत्रता प्राप्त करें, संगठन के माध्यम से शक्ति प्राप्त करें, उद्योग के माध्यम से समृद्धि प्राप्त करें.

युवाओं के साथ राहुल गांधी

उन्होंने लिखा कि आज, जब हम श्री नारायण गुरु जयंती के शुभ अवसर पर खूबसूरत राज्य केरल में प्रवेश कर रहे हैं, उनके शब्द भारत जोड़ो यात्रा में हमारे द्वारा उठाए गए हर कदम को प्रेरित करते हैं. इस बीच, नेता विपक्ष वी डी सतीसन ने कहा कि यात्रा के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं. केपीसीसी अध्यक्ष के. सुधारन ने कहा कि रविवार सुबह परासला में यात्रा की अगवानी की जाएगी. सुधाकरन ने कहा कि यात्रा के स्वागत के लिए पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. यह राज्य के सात जिलों से गुजरेगी और अन्य जिलों के पार्टी कार्यकर्ता इस यात्रा में शामिल होंगे.

पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा चौथा दिन: कन्याकुमारी के मुलगुमूदु से शुरू हुई यात्रा, आज केरल पहुंचने की संभावना

उन्होंने यहां मीडिया से कहा कि यात्रा हर दिन सुबह सात बजे शुरू होगी और 11 बजे तक चलेगी. यह फिर से शाम चार बजे शुरू होगी और शाम सात बजे तक चलेगी. इस बीच गांधी सभी तबकों के लोगों से मिलेंगे और चर्चा करेंगे. सुधाकरन ने कहा कि राज्य में यात्रा के दौरान कम से कम 300 पार्टी कार्यकर्ता गांधी के साथ रहेंगे. उन्होंने कहा कि यहां केपीसीसी कार्यालय में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. राहुल गांधी की यात्रा आधिकारिक तौर पर 11 सितंबर को तिरुवनंतपुरम जिले में प्रवेश करेगी और 14 सितंबर को कोल्लम जिले में प्रवेश करेगी.

यात्रा 17 सितंबर को अलाप्पुझा में प्रवेश करेगी और 21 एवं 22 सितंबर को एर्नाकुलम जिले से होकर 23 सितंबर को त्रिशूर पहुंचेगी. कांग्रेस की यह यात्रा 26 और 27 सितंबर को पलक्कड़ से होकर 28 सितंबर को मलाप्पुरम में प्रवेश करेगी. यात्रा 12 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों से गुजरेगी तथा 3,500 किमी की दूरी तय करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details