दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल पहले शादी कर लें, फिर कहें 'हम दो हमारे दो' तो अच्छा रहेगा : अठावले - ramdas athawale

केंद्रीय समाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने राहुल गांधी के 'हम दो हमारे दो' वाले बयान पर चुटकी ली है. उन्होंने कांग्रेस पर भी किसानों को भड़काने का आरोप लगाया है. अठावले पुणे के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे.

Rahul
Rahul

By

Published : Feb 13, 2021, 4:49 PM IST

पुणे :कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को 'हम दो, हमारे दो' की सरकार कह कर जोरदार आलोचना की थी. अब सरकार के बचाव में केंद्रीय समाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास अठावले सामने आए हैं.

रामदास अठावले ने चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल गांधी को अब शादी कर लेनी चाहिए और 'हम दो हमारे दो' को वास्तविक रूप देना चाहिए.

रामदास आठवले ने कहा कि राहुल गांधी के 'हम दो हमारे दो' के आरोपों में कोई तथ्य नहीं है. कांग्रेस किसानों के आंदोलन को गलत दिशा में ले जा रही है. किसानों के लिए लाए गए कानून फायदे के हैं. जहां ज्यादा कीमत मिलेगी, किसान अपना माल वहां बेच सकेंगे. यह प्रावधान इस कानून में है.

यह भी पढ़ें- अक्टूबर तक चलेगा किसानों का आंदोलन, बनाई जा रही रूपरेखा : टिकैत

ABOUT THE AUTHOR

...view details