जयपुर. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी हाल ही में 23 सितंबर को जयपुर के महारानी कॉलेज पहुंचे थे, जहां उन्होंने छात्राओं से विभिन्न विषयों पर बात की थी. इस दौरान उन्होंने अपनी लाइफ स्टाइल से जुड़े सवालों के भी जवाब दिए और सभा में मौजूद छात्राओं से सवाल भी किए थे. मंगलवार को राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया पेज पर इस पूरे सेशन का वीडियो शेयर किया. इस दौरान वो छात्राओं के साथ रैपिड फायर क्वेश्चंस के एक सेशन में सवाल-जवाब करते दिखाई दे रहें हैं. उन्होंने छात्राओं से तमाम स्किल पर भी चर्चा की थी.
सेशन के बाद राहुल गांधी ने कॉलेज की छात्रा मीमांसा की स्कूटी पर पीछे बैठकर महारानी कॉलेज से मानसरोवर तक करीब 11 किलोमीटर का सफर भी किया. राहुल गांधी की ये तस्वीरें चर्चा का विषय भी बनी. उन्होंने 'महारानी कॉलेज की नारी शक्ति' नाम से छात्राओं के साथ किए गए संवाद को अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया है, जिसको लोग तेजी से आगे शेयर कर रहे हैं.
'समस्या सिस्टम में है' : बता दें कि 13 मिनट 5 सेकंड के इस वीडियो की शुरुआत महारानी कॉलेज की छात्राओं की ओर से बनाई गई रंगोली से दिखाई गई. कॉलेज की लाइब्रेरी में राहुल गांधी छात्राओं से इंस्ट्रक्शन करते नजर आए. उन्होंने छात्राओं से पूछा कि ग्रेजुएशन के बाद वो क्या करना चाहती हैं, इस पर छात्राओं ने अपना जवाब दिया कि जो परिजन चाहते हैं, वो करना है. छात्राओं ने बताया कि परिजनों की मानसिकता में बच्चों का करियर सरकारी नौकरी होता है. छात्राओं ने बताया कि स्कूल में भी जब साइंस सुनते हैं, तो डॉक्टर और इंजीनियर सजेस्ट किया जाता है, एस्ट्रोनॉट नहीं. इस पर राहुल गांधी ने कहा कि असल में ऑप्शन नहीं बताए जाते और केवल तीन से चार ऑप्शन दिए जाते हैं, और जो उन तीन-चार ऑप्शन को नहीं कर पाए, वो अपसेट हो जाते हैं. ऐसे में समस्या सिस्टम में है.
कम्युनिकेशन स्किल पर की चर्चा : सेशन के दौरान राहुल गांधी ने छात्राओं से जरूरी स्किल पर भी चर्चा की. छात्राओं ने राहुल गांधी के सवाल पर जरूरी स्किल कम्युनिकेशन और कॉफिंडेस को बताया. इस पर एक छात्रा ने इसे डिफाइन करते हुए अल्बर्ट आइंस्टीन के कथन को दोहराया कि 'यदि मैं खुद को कोई बात नहीं समझा पा रहा हूं, तो मैं दूसरे को भी वो बात नहीं समझा सकता'. इस पर राहुल गांधी ने भी छात्राओं को कम्युनिकेशन स्किल पर अपना नजरिया बताया. इस दौरान राहुल गांधी ने छात्राओं से एजुकेशन सिस्टम पर भी बात की. उन्होंने कहा कि ऐसा जरूरी नहीं है कि जो यूनिवर्सिटी में फर्स्ट आ रहा है, वो लाइफ में भी फर्स्ट आएगा. लाइफ में फर्स्ट आने के लिए कम्युनिकेशन स्किल, लोगों को समझाने की स्किल, हंब्लनेस जैसी स्किल जरूरी है.