दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी का गंभीर आरोप- RSS ने देश में हिंसा व नफरत फैलाने की जिम्मेदारी PM मोदी को सौंपी, यही इनकी विचारधारा - हिंसा फैलाने की जिम्मेदारी PM मोदी को

Rahul Gandhi serious allegation RSS कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व आरएसएस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी व आरएसएस का काम देश में नफरत फैलाने का है. पीएम मोदी को हिंसा व नफरत फैलाने का काम आरएसएस ने सौंपा है. मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के पोलायकलां में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने ये आरोप लगाए.

Rahul Gandhi serious allegation RSS
RSS ने देश में हिंसा व नफरत फैलाने की जिम्मेदारी PM मोदी को सौंपी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 30, 2023, 4:04 PM IST

Updated : Sep 30, 2023, 5:10 PM IST

राहुल गांधी का आरएसएस से लेकर नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप

शाजापुर।राहुल गाधी ने कहा है कि देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है. एक तरफ आरएसएस के साथ ही गोडसे की विचारधारा है तो दूसरी तरफ महात्मा गांधी की विचारधारा है. आरएसएस व बीजेपी का काम लोगों को आपस में लड़ाना है. हिंसा फैलाना है. नफरत के बीज बोना है. बीजेपी इस काम में लगी हुई है. पीएम मोदी भी इस काम को आगे बढ़ा रहे हैं. देश में हिंदू-मुस्लिम के बीच नफरत की खाई फैलाकर बीजेपी देश में राज करना चाहती है. आरएसएस की विचारधार देश के लिए बहुत घातक है. वहीं कांग्रेस का काम भाईचारा की भावना बढ़ाने की है. Rahul Gandhi serious allegation RSS

भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र :राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि इस दौरान वह समाज के हरेक वर्ग से मिले. सभी लोग आपस में प्रेम मोहब्बत से रहना चाहते हैं. उन्हें कहीं नहीं लगा कि लोग धर्म व जाति के आधार पर विवाद करें. लेकिन बीजेपी की विचारधारा ही समाज में नफरत फैलाने की है. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक पैदल चले. लेकिन उन्हें कहीं ऐसा नहीं लगा कि लोग बीजेपी की विचारधारा से सहमत हैं. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी मूल मुद्दों से भटकाने के लिए फालतू की बातें करते हैं. Rahul Gandhi serious allegation RSS

ये खबरें भी पढ़ें...

ओबीसी का हक छीन रहे मोदी :राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी भले ही खुद को ओबीसी वर्ग का बताते हों लेकिन वह ओबीसी का भला नहीं करना चाहते. बीजेपी सरकार ओबीसी का हक छीन रही है. इसलिए देश में जातीय जनगणना करवाना जरूरी है. इससे ये पता चल जाएगा कि किस जाति के कितने लोग हैं और कितना प्रतिनिधित्व मिल रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर सबसे पहले जातीय जनगणना करवाई जाएगी. देश में ओबीसी 50 फीसदी हैं लेकिन उन्हें सरकार या प्रशासन में कितना हक मिल रहा है. भले ही ओबीसी के सांसद बीजेपी के बन जाएं लेकिन उन्हें महत्व नहीं दिया जाता. Rahul Gandhi serious allegation RSS

Last Updated : Sep 30, 2023, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details