कोल्लम :केरल में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल के दौरे पर हैं. बता दें, राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद हैं.
वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज मछुआरों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने मछुआरों से वादा किया कि वह सरकार में आने पर मछुआरों के लिए अलग से एक मंत्रालय का गठन करेंगे. राहुल गांधी कोल्लम के थांगस्सेरी समुद्र तट पर मछुआरों के साथ बातचीत करने के लिए पहुंचे थे, इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, रमेश चेन्निथला और मुल्लापल्ली रामचंद्रन भी उनके साथ मौजूद थे.
कोल्लम में राहुल गांधी ने मछुआरों से कहा कि जैसे हमारे किसान जमीन पर खेती करते हैं, वैसे ही आप समुद्र में खेती करते हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में किसानों के पास मंत्रालय है, लेकिन आपके पास नहीं है. दिल्ली में आपके लिए कोई नहीं बात करता. इस दौरान राहुल ने कहा कि पहली चीज जो मैं करूंगा वो है भारत के मछुआरों को समर्पित एक मंत्रालय बनाना ताकि आपके मुद्दों का बचाव और संरक्षण हो सके.