दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी की तीन दिवसीय केदारनाथ यात्रा संपन्न, दर्शन पूजन और भंडारे के साथ जानिए दौरे की हर बात - केदारनाथ धाम

Rahul Gandhis Kedarnath Yatra concludes कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का तीन दिवसीय केदारनाथ दौरा संपन्न हो गया है. आज राहुल गांधी केदारनाथ धाम से हेलीकॉप्टर में उड़ान भरकर केदारनाथ से लौट गए. अपने केदारनाथ दौरे के दौरान राहुल गांधी ने भगवान केदारनाथ के दर्शन पूजन किए. केदारनाथ धाम में कैसा रहा राहुल गांधी का दौरा, पढ़िए ये खबर. Rahul Gandhi Kedarnath Yatra

Rahul Gandhis Kedarnath Yatra
राहुल गांधी केदारनाथ यात्रा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 7, 2023, 10:16 AM IST

Updated : Nov 7, 2023, 1:08 PM IST

राहुल गांधी का केदारनाथ दौरा संपन्न

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड):अपने तीन दिवसीय केदारनाथ धाम दौरे से आज राहुल गांधी वापस लौट गए हैं. केदारनाथ के तीन दिन के दौरे में राहुल गांधी ने दो दिन रात्रि विश्राम केदारनाथ धाम में ही किया. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता राहुल गांधी के साथ केदारनाथ धाम में रहे.

5 नवंबर को केदारनाथ पहुंचे राहुल गांधी: राहुल गांधी 5 नवंबर को दोपहर करीब 1 बजे केदारनाथ धाम पहुंचे थे. केदारनाथ पहुंचते ही राहुल गांधी ने केदारनाथ धाम के परिसर में भ्रमण किया था. शाम को हुई बाबा केदारनाथ की आरती में राहुल गांधी शामिल हुए थे. राहुल गांधी ने बाबा केदार की पूजा अर्चना की थी.

VIP नहीं आम यात्रियों के हेलीपैड पर उतरे थे राहुल गांधी: राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर जब केदारनाथ धाम पहुंचा तो सब हैरान रह गए थे. दरअसल राहुल का हेलीकॉप्टर वीआईपी हेलीपैड पर नहीं उतरा था. उनका हेलीकॉप्टर आम यात्रियों के उतरने वाले हेलीपैड पर उतरा था. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अपने वरिष्ठ नेता का स्वागत किया. हेलीपैड पर उतरने के बाद राहुल गांधी करीब आधा किलोमीटर पैदल चलकर मंदिर तक पहुंचे थे.

बाहर से दर्शन कर की केदारनाथ की परिक्रमा: पहले दिन राहुल गांधी ने केदारनाथ धाम के बाहर से ही दर्शन किए थे. इसके बाद राहुल ने मंदिर की परिक्रमा की थी. परिक्रमा संपन्न होने के बाद राहुल गांधी होटल चले गए थे. राहुल गांधी जब हेलीपैड से मंदिर की ओर जा रहे थे तो तब भीड़ में से कुछ लोगों ने जय श्रीराम और मोदी-मोदी के नारे भी लगाए थे. इस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उनसे कहासुनी हुई थी.

होटल में विश्राम के बाद सायंकालीन आरती में हुए शामिल: होटल में कुछ देर विश्राम करने के बाद राहुल गांधी केदारनाथ मंदिर परिसर में भ्रमण को निकले. उन्होंने मंदिर परिसर में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया. शाम को राहुल बाबा की आरती में शामिल हुए. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आपदा को लेकर तीर्थपुरोहितों से भी जानकारी ली. इसके साथ ही पुनर्निर्माण कार्यों के बारे में भी जानकारी ली. तीर्थपुरोहितों को हो रही समस्या के बारे में भी पूछा.

राहुल गांधी का धार्मिक दौरा: कांग्रेस की ओर से बताया गया कि ये राहुल गांधी का निजी धार्मिक दौरा है. वो किसी तरह की सरकारी सुविधा नहीं ले रहे हैं. राहुल गांधी केदारसभा के पूर्व अध्यक्ष विनोद शुक्ल के गेस्ट हाउस में रुके थे. इसके साथ ही राहुल गांधी ने केदारनाथ धाम में उनके समर्थन में नारेबाजी से भी परहेज किया.

श्रद्धालुओं से मिले राहुल गांधी: तीर्थपुरोहितों से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने धाम में आए श्रद्धालुओं से भी मुलाकात की. उनसे यात्रा में मिल रही सुविधाओं और आ रही समस्याओं की जानकारी ली. राहुल गांधी ने केदारनाथ बाबा के दर्शन के लिए लाइन में लगे श्रद्धालुओं को चाय भी पिलाई. श्रद्धालु राहुल गांधी की सादगी की प्रशंसा किए बिना नहीं रह सके.

ऐसा रहा राहुल गांधी की केदारनाथ यात्रा का दूसरा दिन: अपनी केदारनाथ यात्रा के दूसरे दिन राहुल गांधी ने बाबा भैरवनाथ और आदि शंकराचार्य का आशीर्वाद लिया. दूसरे दिन सबसे पहले राहुल गांधी केदारनाथ मंदिर के पीछे स्थित आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल पर पहुंचे. वहां पूजा अर्चना की. शंकराचार्य की समाधि स्थल पर राहुल करीब आधा घंटा रहे. इसके बाद वो मंदिर परिसर पहुंचे.

बाबा भैरवनाथ का आशीर्वाद लिया:मंदिर परिसर में राहुल गांधी तीर्थयात्रियों से मिले. तीर्थ यात्रियों से उनका हालचाल पूछा. कौन तीर्थयात्री कहां से आया है और यात्रा पूरी करने में कितने दिन लगे ये जानकारी भी राहुल गांधी ने ली. इसके साथ ही कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने श्रद्धालुओं के साथ फोटो भी खिंचवाई. इन सबके बाद राहुल गांधी बाबा भैरवनाथ के मंदिर पहुंचे. बाबा भैरवनाथ का आशीर्वाद लिया.

राहुल गांधी ने केदारनाथ में लगाया भंडारा: इसी दौरान राहुल गांधी ने केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया. भंडारे में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं की लाइन लग गई. भंडारे के दौरान राहुल गांधी ने खुद लोगों को भोजन वितरित किया. भोजन वितरित करने के दौरान राहुल गांधी श्रद्धालुओं से उनका हालचाल भी पूछते दिख रहे थे.

भंडारे में क्या था? राहुल गांधी ने केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं के लिए जो भंडारा लगाया उसकी बड़ी चर्चा रही. भंडारे में छोले और पूरी बनवाई गई थी. मीठे में हलवा परोसा गया. इसके साथ ही पापड़ और अचार भी श्रद्धालुओं को भंडारे के प्रसाद में वितरित किया गया. राहुल गांधी ने भंडारे में 500 से ज्यादा श्रद्धालुओं के प्रसाद वितरित किया.

रात को राहुल गाधी ने रुद्राभिषेक किया: दिन भर की व्यस्त दिनचर्या के बाद रात को राहुल गांधी ने बाबा केदारनाथ का रुद्राभिषेक किया. इसके साथ ही तीर्थ पुरोहितों के साथ बैठक भी की. इसके बाद राहुल गांधी रात्रि विश्राम के लिए जय केदार काबरा निकेतन पहुंचे.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ में राहुल गांधी ने किए बाबा के दर्शन, तीर्थ पुरोहितों से लेकर यात्रियों की सुनी समस्याएं
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने केदारनाथ धाम में लगाया भंडारा, भक्तों को चाय पिलाई, मोदी-मोदी के नारों से खीझे कांग्रेसी
ये भी देखें: Watch: राहुल गांधी ने केदारनाथ में किए आदि शंकराचार्य की प्रतिमा के दर्शन, पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद

Last Updated : Nov 7, 2023, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details