हिंगोली: कांग्रेस की, राहुल गांधी के नेतृत्व में जारी 'भारत जोड़ो यात्रा' एक दिन के विराम के बाद महाराष्ट्र के हिंगोली जिले के कलमनूरी से सोमवार को पुन: आगे बढ़ी. आज यात्रा का 68वां दिन है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोमवार को कहा कि भारत के पहले प्रधानमंत्री की जयंती के अवसर पर यात्रा के प्रतिभागियों को पंडित जवाहरलाल नेहरू की किताब ‘भारत की खोज’ की 600 प्रतियां बांटी जाएंगी.
'भारत जोड़ो यात्रा' को महाराष्ट्र में एक दिन का विराम दिया गया था. सोमवार को यात्रा हिंगोली में कलमनूरी से आगे वाशिम की ओर बढ़ी. जयराम रमेश ने ट्वीट किया, आज 'भारत जोड़ो यात्रा' का 68वां दिन है और नेहरू की 133वीं जयंती है. हम हिंगोली जिले में हैं और संयोग से उन (नेहरू) पर हिंदी और अंग्रेजी भाषा के साथ साथ मराठी में प्रकाशित एक किताब सामने आयी है. उन्होंने कहा, बिगाड़ने वाले बिगाड़ते रहेंगे, बदनाम करना जारी रखेंगे लेकिन नेहरू लगातार प्रेरित करते रहे हैं और उनकी प्रासंगिकता 2014 के बाद बढ़ी है. नेहरू की प्रतिष्ठित, 'भारत की खोज' की 600 प्रतियां आज यात्रियों को बांटी जाएंगी. इन्हें एक स्वयंसेवक ले कर आया, जो बेहद कम समय में इनकी व्यवस्था कर दिल्ली से 23 घंटे का सफर पूरा कर यहां आया.