दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rahul Gandhi In Gulmarg: राहुल गांधी पहुंचे कश्मीर के गुलमर्ग, पर्यटकों के साथ खिंचाई सेल्फी और की स्कीइंग - राहुल गांधी के गुलमर्ग दौरे

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी बुधवार को निजी दौरे पर जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल गुलमर्ग पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी गुलमर्ग के निजी दौरे पर हैं और उनके घाटी में एक निजी समारोह में शामिल होने की संभावना है.

Rahul Gandhi reached Kashmir
राहुल गांधी पहुंचे कश्मीर

By

Published : Feb 15, 2023, 10:23 PM IST

राहुल गांधी पहुंचे कश्मीर

श्रीनगर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को निजी दौरे पर जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल गुलमर्ग पहुंचे. कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि राहुल गांधी बुधवार दोपहर श्रीनगर पहुंचे और सीधे गुलमर्ग के लिए रवाना हो गए. उन्होंने कहा कि यह राहुल गांधी की निजी यात्रा है और वह यहां तीन दिन रुकेंगे. मालूम हो कि राहुल गांधी के गुलमर्ग दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

सूत्रों के मुताबिक, नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला के गुलमर्ग में राहुल गांधी की छुट्टी के दौरान शामिल होने की संभावना है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सूत्रों ने कहा कि गांधी निजी यात्रा पर हैं और घाटी में एक निजी समारोह में शामिल होने के लिए आए हैं. सूत्रों ने उनके कार्यक्रम का ब्योरा नहीं दिया. ज्ञात हो कि खेलो इंडिया विंटर गेम्स के तीसरे संस्करण का कल गुलमर्ग के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल में समापन हुआ है.

5 दिवसीय इस आयोजन में देश भर के 1,500 से अधिक एथलीटों ने 11 खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया. खेलो इंडिया विंटर गेम्स का पहला संस्करण 2020 में गुलमर्ग में आयोजित किया गया था. राहुल गांधी ने दो हफ्ते पहले श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा पूरी की थी, जिसके दौरान उन्होंने घंटा घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और 30 जनवरी को भारी बर्फबारी के बावजूद, हजारों कांग्रेस और अन्य राजनीतिक नेताओं के साथ शेरे कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम, श्रीनगर में एक जनसभा की थी.

पार्टियों के नेताओं, कार्यकर्ताओं और जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सहित आरएसएस की तीखी आलोचना की थी और कहा था कि हमें जो घिनौना और हिंसक राजनीतिक चेहरा दिखाया गया है, उसके विपरीत हम प्रेम और शांति का विकल्प प्रदान करेंगे.

पढ़ें:कांग्रेस नेता Rahul Gandhi का विमान वाराणसी में क्यों नहीं उतर सका, एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताई हकीकत

बताया जा रहा है कि राहुल गांधी गुलमर्ग जाते समय थोड़ी देर के लिए तंगमर्ग में रुके. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने पत्रकारों के सवालों के जवाब नहीं दिए और सिर्फ उन्हें नमस्कार किया. गुलमर्ग में राहुल गांधी ने गोंडोला केबल कार की सवारी भी की और फिर स्कीइंग की. कांग्रेस नेता ने वहां मौजूद कई पर्यटकों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई. राहुल गांधी से मुलाकात करने वाले एक पर्यटक ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि यहां हमारी राहुल गांधी से मुलाकात हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details