नई दिल्लीःकांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को अचानक दिल्ली स्थित करोल बाग मार्केट पहुंचे. मार्केट पहुंचते ही राहुल गांधी को लोगों ने घेर लिया और उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए होड़ मच गई. इस दौरान राहुल एक मोटरसाइकिल गैरेज में जाकर बाइक ठीक करनी सीखी. उन्होंने वहां काम कर रहे मैकेनिकों से बातचीत भी की. उन्होंने इसकी जानकारी खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर कर दी. उन्होंने कैप्शन में लिखा- इन हाथों से सीखना जो रिंच घुमाते हैं और भारत के पहियों को गतिमान रखते हैं. उनके मैकेनिक का काम करते हुए कई फोटो वायरल हो रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी मंगलवार रात करीब साढ़े 9 बजे करोल बाग मार्केट पहुंचे. वहां वह मैकेनिक से बात करते नजर आए. कई फोटो में राहुल गांधी के हाथ में टूव्हीलर के पार्ट दिखाई दे रहे हैं. वहीं एक अन्य फोटो में राहुल गांधी एक बाइक में स्क्रूड्राइवर से पेच कसते हुए नजर आ रहे हैं. एक फोटो में वह गैरेज कर्मी की मशीन से जानकारी ले रहे हैं. कई फोटो उनके सोशल मीडिया पर वायरल हैं. बता दें कि राहुल गांधी ने कुछ दिनों पहले दिल्ली के बंगाली मार्केट और चांदनी चौक के बाजारों में गोलगप्पे, चाट और शरबत का भी लुत्फ उठाया था.
ये भी पढ़ेंः राहुल गांधी की जुबां पर चढ़ा लिट्टी चोखा का स्वाद.. बोले- नीतीश जी शुक्रिया