सतना।सतना में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा "बड़े उद्योगपति रोजगार नहीं देते हैं. छोटे व्यापारी जो छोटे और मध्यम व्यवसाय चलाते हैं, जो छोटे और मध्यम स्तर के विनिर्माण में हैं, जो दुकानें चलाते हैं, ये लोग रोजगार प्रदान करते हैं. लाखों छोटी इकाइयां हैं, जिन्होंने हमारे युवाओं को रोजगार दिया. जब भाजपा और पीएम मोदी सरकार सत्ता में आई तो उन्होंने इन इकाइयों पर हमला शुरू कर दिया. उन्होंने नोटबंदी और जीएसटी के साथ छोटे व्यापारियों और छोटे और मध्यम व्यवसायों पर हमला किया. जीएसटी कोई टैक्स नहीं है. यह किसानों, छोटे व्यापारियों और कारोबारियों पर हमला है. यह छोटे व्यापारियों को खत्म करने का हथियार है." PM Modi brought GST
फिर उठाया ओबीसी का मुद्दा :जातीय जनगणना का मुद्दा उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मध्यप्रदेश में सरकार को 53 अफसर चलाते हैं. ताज्जुब की बात है कि इनमें सिर्फ एक अफसर ही ओबीसी वर्ग का है. राहुल गांधी ने कहा कि यदि मध्यप्रदेश का बजट 100 रुपये है तो ओबीसी अफसर सिर्फ 33 पैसे पर खर्च करने पर ही निर्णय ले पाता है. इसका सीधी सा मतलब ये है कि जिसकी आबादी 50 फीसदी है, उसे 100 रुपये में केवल 33 पैसे का अधिकार है.
जीएसटी के दुष्प्रभाव गिनाए :राहुल गांधी ने जीएसटी के दुष्प्रभावों को गिनाते हुए कहा कि ऐसा पहली बार हुआ कि किसान को भी टैक्स देना पड़ रहा है. यहां तक कि देश के गरीब लोगों को भी जीएसटी के जरिए चूसा जा रहा है. गरीबों से पैसा वसूलकर पीएम मोदी अपने उद्योगपित मित्रों की जेब भरते हैं. पीएम मोदी जीएसटी से मिला अधिकांश पैसा अपने तीन-चार उद्योगपतियों को सौंप रहे हैं. अडानी भारत की धनराशि लेकर विदेशों में निवेश कर रहे हैं. PM Modi brought GST