दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल ने वीर सावरकर की भूमिका पर उठाए सवाल, पोते ने दर्ज कराई शिकायत - भारत जोड़ो यात्रा अपडेट

राहुल गांधी ने एक बार फिर से वीर सावरकर की भूमिका पर सवाल उठाए हैं. राहुल ने कहा कि सावरकर ने गांधी, नेहरू और पटेल को धोखा दिया था. उन्होंने कहा कि सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगी थी. सावरकर के पोते ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. राहुल ने 'भारत जोड़ो यात्रा' के बारे में जानकारी देते हुए यह भी बताया कि उनकी यात्रा कश्मीर तक जाएगी, और वे वहां पर तिरंगा लहराएंगे.

rahul gandhi
राहुल गांधी

By

Published : Nov 17, 2022, 2:08 PM IST

Updated : Nov 17, 2022, 6:38 PM IST

अकोला : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को दावा किया कि विनायक दामोदर सावरकर ने अंग्रेजों की मदद की थी और कारागार में रहने के दौरान उन्होंने माफीनामे पर हस्ताक्षर करके महात्मा गांधी और अन्य समकालीन भारतीय नेताओं को धोखा दिया था. राहुल गांधी ने गत मंगलवार को भी वाशिम जिले में आयोजित एक रैली में हिंदुत्व विचारक सावरकर पर निशाना साधा था. इसके बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा थाकि वह स्वतंत्रता सेनानी के बारे में पूरी तरह झूठ बोल रहे हैं. सावरकर के पोते ने राहुल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी के पोते रंजीत सावरकर ने मुंबई के शिवाजी पार्क थाने में दर्ज करवाई. उन्होंने इस तरह के बयान देने के लिए महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले पर भी मामला दर्ज कराने की बात कही है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है.

राहुल गांधी ने विनायक सावरकर के 'माफीनामे' की एक प्रति दिखाते हुए एक बार फिर से निशाना साधा. उन्होंने दावा किया, ''सावरकर जी ने अंग्रेजों की मदद की. उन्होंने अंग्रेजों को चिट्ठी लिखकर कहा - सर, मैं आपका नौकर रहना चाहता हूं.'' राहुल गांधी ने यह भी कहा, ''जब सावरकर जी ने माफीनामे पर हस्ताक्षर किए तो उसका कारण डर था. अगर वह डरते नहीं तो वह कभी हस्ताक्षर नहीं करते. इससे उन्होंने महात्मा गांधी और उस वक्त के नेताओं के साथ धोखा किया.''

उन्होंने कहा कि देश में एक तरफ महात्मा गांधी की विचारधारा है और दूसरी सावरकर से जुड़ी विचारधारा है. इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे कांग्रेस नेता ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''भारत में पिछले आठ साल से डर का माहौल है. नफरत और हिंसा फैलाई जा रही है. शायद भाजपा के नेता किसानों और युवाओं से बात नहीं करते. अगर वो बात करते तो पता चलता कि युवाओं और किसानों को आगे रास्ता नजर नहीं आ रहा है. इस माहौल के खिलाफ खड़े होने के लिए हमने यह यात्रा शुरू की है.''

राहुल गांधी ने कहा, ''अगर लोगों को लगता कि इस यात्रा की जरूरत नहीं है तो वो लाखों की संख्या में बाहर नहीं निकलते.'' कांग्रेस नेता ने दावा किया, ''आमतौर पर लोकतंत्र में एक राजनीतिक दल दूसरे राजनीतिक दल से लड़ता है. संस्थाएं इस लड़ाई के मैदान में निष्पक्षता कायम रखती हैं. आज ऐसा नहीं है. आज एक तरफ देश की सभी संस्थाएं खड़ी हैं. भाजपा का मीडिया, संस्थाओं पर नियंत्रण है. न्यायपालिका पर दबाव डाला जाता है.''

उनका कहना था, ''हमने यात्रा इसलिए शुरू की है क्योंकि विपक्ष के सामने कोई रास्ता नहीं बचा है.'' यह पूछे जाने पर कि क्या वह 2024 में विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री पद का चेहरा होंगे तो राहुल गांधी ने कहा, ''यह ध्यान भटकाने का बहुत अच्छा तरीका है. इस सवाल के बारे में सोचा नहीं हैं. हमने यात्रा शुरू की है, हम कश्मीर तक जाएंगे और तिरंगा लहराएंगे.'' यात्रा के प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ''मैं ज्योतिषी नहीं हूं, हालांकि इसका सकारात्मक असर होगा.''

राहुल गांधी ने कहा, ''महाराष्ट्र में पार्टी की स्थिति कमजोर नहीं है. सबसे अच्छी प्रतिक्रिया महाराष्ट्र में मिली है. यहां पर कांग्रेस का डीएनए है. इस यात्रा का सकारात्मक असर होगा.'' भाजपा के एक नेता के बयान में बारे में पूछे जाने पर राहुल गांधी ने कहा, ''अगर सरकार को लगता है कि यात्रा से देश को नुकसान हो रहा है तो भारत जोड़ो यात्रा को रोक दे.'' उन्होंने कहा कि विदर्भ के किसानों को सुरक्षा प्रदान करने की जरूरत है. गुजरात में चुनाव प्रचार के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कहेंगे तो वह जरूर जाएंगे.

ये भी पढ़ें :राहुल गांधी ने नौकरियों और किसानों को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना

Last Updated : Nov 17, 2022, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details