दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत सरकार बूस्टर खुराक देना कब आरंभ करेगी: राहुल गांधी - बूस्टर खुराक राहुल गांधी

कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच वैक्सीन की बूस्टर खुराक पर विचार-विमर्श जारी है. इसे देखते हुए राहुल गांधी ने सरकार से सवाल किया है कि बूस्टर खुराक देना कब आरंभ होगा.

rahul gandhi
राहुल गांधी

By

Published : Dec 22, 2021, 12:55 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि देश की बड़ी आबादी का अब तक टीकाकरण नहीं हुआ है और सरकार को बताना चाहिए कि लोगों को बूस्टर खुराक (टीके की तीसरी खुराक) देना कब शुरू किया जाएगा.

उन्होंने टीकाकरण के आंकड़ों का एक चार्ट साझा करते हुए ट्वीट किया, बहुतायत आबादी का अब तक टीकाकरण नहीं हुआ है. सरकार बूस्टर खुराक देना कब शुरू करेगी?

कांग्रेस नेता ने जो चार्ट साझा किया उसमें कहा गया है कि टीकाकरण की मौजूदा गति से 31 दिसंबर, 2021 तक देश की 42 प्रतिशत आबादी का ही टीकाकरण हो सकेगा और इस वर्ष के खत्म होने तक 60 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण करने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए इस साल के आखिरी सप्ताह में प्रतिदिन 6.1 करोड़ खुराक देनी पड़ेगी.

पढ़ें :-बूस्टर डोज और बच्चों के टीकाकरण पर स्वास्थ्य मंत्री ने लोकसभा में क्या कहा, यहां देखें

इसमें यह भी दर्शाया गया है कि पिछले एक सप्ताह के दौरान प्रतिदिन औसतन 58 लाख खुराक दी गई.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details