हैदराबाद:तेलंगाना चुनाव 2023 के लिए प्रचार के आखिरी दिन मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी यहां धुंआधार प्रचार में जुटे. इस दौरान वह जुबली हिल्स में ऑटो चालकों, गिग श्रमिकों और स्वच्छता कर्मचारियों के साथ बातचीत की. इसके बाद कांग्रेस सांसद एक ऑटो रिक्शा में सवार हुए. इस दौरान उनके साथ क्रिकेटर से राजनेता बने मोहम्मद अजहरुद्दीन भी थे. यहां कांग्रेस के शीर्ष नेता प्रचार में जुटे हैं. राहुल गांधी सुबह 10.30 बजे जुबली हिल्स में ऑटो वर्कर्स यूनियन, जीएचएमसी और गिग वर्कर्स यूनियन के सदस्यों से मुलाकात की. उन्होंने लोगों की समस्याओं पर गौर किया.
वहीं सफाई कर्मचारियों ने राहुल गांधी को बताया कि लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने राहुल से दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराने का भी अनुरोध किया. कर्माचारियों ने आरोप लगाया कि जीएचएमसी के ठेका कर्मचारियों को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कि ठेकेदार दिन में 11 घंटे काम कर रहे थे क्योंकि उनसे कहा गया था कि वे दो बेडरूम वाले घर उपलब्ध कराएंगे. इसी तरही कैब चालको और ऑटो चालकों ने अपनी परेशानियां बताईं. उन्होंने कहा कि पुलिस चालान काट कर उन्हें परेशान कर रही है. इस पर राहुल गांधी ने वादा किया कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर सीएम और मंत्री मिलकर इन समस्याओं का समाधान करेंगे. इसके बाद राहुल गांधी ने युसुफगुडा मेट्रो स्टेशन तक पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजहरुद्दीन के साथ ऑटो में यात्रा की. बता दें कि अजहरुद्दीन जुबली हिल्स से चुनाव लड़ रहे हैं.