नई दिल्ली: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस (Martyrdom Day of Mahatma Gandhi) पर राहुल गांधी ने एक बार फिर हिन्दुत्व पर हमला बोलते हुए ऐसा ट्वीट किया जिससे विहिप (Vishwa Hindu Parishad) और भाजपा दोनों भड़क उठी. राहुल गांधी ने बापू को श्रद्धांजलि देते हुए ट्विटर (Twitter) पर लिखा कि एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी, सब हिंदुत्ववादी को लगता है कि गांधी जी नहीं रहे. जहां सत्य है वहां आज भी बापू जिंदा हैं.
उनके इस बयान पर विहिप के संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन ने कहा है कि राहुल गांधी स्वतंत्र भारत के सबसे नादान और सबसे नासमझ राजनीतिज्ञ हैं जिन्होंने महात्मा गांधी को भी नहीं पढ़ा है.
महात्मा गांधी से बड़ा हिंदुत्ववादी कोई हो नहीं सकता जिन्होंने कहा था 'स्वराज्य का मतलब राम राज्य' जिसमें गौहत्या और धर्मांतरण पर पाबंदी हो. कांग्रेस पर हमलावर विहिप नेता ने आगे कहा कि महात्मा गांधी को गोडसे ने तो केवल एक बार मारा था लेकिन राहुल गांधी समेत कांग्रेस की पूरी ब्रिगेड (Rahul Gandhi and Complete Congress) महात्मा गांधी की आत्मा की रोज हत्या करते हैं, जब वह हिन्दू धर्म को अपमानित करते हैं. सुरेंद्र जैन ने कहा है कि हिन्दू और हिंदुत्व पर कोई भी बात करने से पहले राहुल गांधी को महात्मा गांधी को जरूर पढ़ लेना चाहिए. महात्मा गांधी का हिन्द स्वराज्य, उसकी संकल्पना क्या है वह राहुल गांधी को समझने की जरूरत है जिसके बाद वह हिन्दुओं से नफरत करना बंद कर देंगे.