दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी ने बापू को दी श्रद्धांजलि, फिर भड़का वीएचपी - बापू को दी श्रद्धांजलि

वीएचपी (Vishwa Hindu Parishad) के संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन ने कहा है कि महात्मा गांधी को गोडसे ने तो केवल एक बार मारा था लेकिन राहुल गांधी समेत कांग्रेस की पूरी ब्रिगेड (Rahul Gandhi and Complete Congress ) महात्मा गांधी की आत्मा की रोज हत्या करते हैं, जब वह हिन्दू धर्म को अपमानित करते हैं.

Rahul Gandhi
राहुल गांधी

By

Published : Jan 30, 2022, 9:51 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस (Martyrdom Day of Mahatma Gandhi) पर राहुल गांधी ने एक बार फिर हिन्दुत्व पर हमला बोलते हुए ऐसा ट्वीट किया जिससे विहिप (Vishwa Hindu Parishad) और भाजपा दोनों भड़क उठी. राहुल गांधी ने बापू को श्रद्धांजलि देते हुए ट्विटर (Twitter) पर लिखा कि एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी, सब हिंदुत्ववादी को लगता है कि गांधी जी नहीं रहे. जहां सत्य है वहां आज भी बापू जिंदा हैं.

उनके इस बयान पर विहिप के संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन ने कहा है कि राहुल गांधी स्वतंत्र भारत के सबसे नादान और सबसे नासमझ राजनीतिज्ञ हैं जिन्होंने महात्मा गांधी को भी नहीं पढ़ा है.

महात्मा गांधी से बड़ा हिंदुत्ववादी कोई हो नहीं सकता जिन्होंने कहा था 'स्वराज्य का मतलब राम राज्य' जिसमें गौहत्या और धर्मांतरण पर पाबंदी हो. कांग्रेस पर हमलावर विहिप नेता ने आगे कहा कि महात्मा गांधी को गोडसे ने तो केवल एक बार मारा था लेकिन राहुल गांधी समेत कांग्रेस की पूरी ब्रिगेड (Rahul Gandhi and Complete Congress) महात्मा गांधी की आत्मा की रोज हत्या करते हैं, जब वह हिन्दू धर्म को अपमानित करते हैं. सुरेंद्र जैन ने कहा है कि हिन्दू और हिंदुत्व पर कोई भी बात करने से पहले राहुल गांधी को महात्मा गांधी को जरूर पढ़ लेना चाहिए. महात्मा गांधी का हिन्द स्वराज्य, उसकी संकल्पना क्या है वह राहुल गांधी को समझने की जरूरत है जिसके बाद वह हिन्दुओं से नफरत करना बंद कर देंगे.

राहुल गांधी के बयान पर भड़का वीएचपी

पढ़ें: Gandhi Smriti Prathna Sabha : बापू की याद में सर्वधर्म प्रार्थना सभा, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

विहिप नेता ने आरोप लगाया है कि चंद वोटों की खातिर राहुल गांधी देश और स्वयं गांधी जी की आत्मा को छलनी करने का काम कर रहे हैं. ऐसा कर के वह महात्मा गांधी का एक सपना जरूर साकार कर रहे हैं जिसके तहत उन्होंने कहा था कि कांग्रेस को समाप्त हो जाना चाहिए. उनके हिंदुत्व विरोधी ऐसे बयानों से कांग्रेस की समाप्ती निश्चित है. विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने भी राहुल गांधी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने कहा है कि पहले राहुल गांधी ने चुनाव के समय मंदिरों के चक्कर लगा कर देश को भरमाने का प्रयास किया जो सफल नहीं रहा. अब अपने अतीत को ही न स्वीकारने वाले हिन्दुओं को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं. विनोद बंसल ने कहा है कि राहुल गांधी हिन्दू न होते हुए भी हिंदुत्व की बात कर रहे हैं. ऐसा कर के वह केवल अपनी खोई हुई राजनीतिक अस्तित्व को पाने का असफल प्रयास करते हैं. उन्हें आज महात्मा गांधी के शहीदी दिवस पर आज से ही अपने नाम से गांधी शब्द हटा देना चाहिये. वह फर्जी गांधी हैं और देश उन्हें अच्छी तरह से पहचान चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details