दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अटल स्मारक पर राहुल गांधी द्वारा श्रद्धाजंलि केवल फोटो अपॉर्चुनिटी- बीजेपी - पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार सुबह कुछ ऐसा किया, जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. उन्होंने बीजेपी के पूर्व नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक पर श्रद्धांजलि दी. इस पर बीजेपी की क्या प्रतिक्रिया है, पढ़ें हमारी वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट...

BJP spokesperson R.P. Singh
भाजपा प्रवक्ता आर.पी. सिंह

By

Published : Dec 26, 2022, 7:06 PM IST

Updated : Dec 27, 2022, 7:50 AM IST

भाजपा प्रवक्ता आर.पी. सिंह से खास बातचीत

नई दिल्ली: क्या कांग्रेस अपनी विचारधारा को बदलना चाह रही है? क्या आने वाले दिनों में राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के बाद अपनी पार्टी का कलेवर बदलना चाह रहे? क्या भारतीय जनता पार्टी भारत जोड़ो यात्रा को लेकर चिंतित है? हाल के दिनों में हिमाचल चुनाव में हुई कांग्रेस की जीत के बाद ऐसे तमाम सवाल हैं, जो अंदरखाने उठ रहे है और इन सवालों पर बहस तब और ज्यादा हो गई, जब सोमवार की सुबह कांग्रेस नेता राहुल गांधी पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक स्थल सदैव अटल पर पहुंचे.

राहुल गांधी यहां अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. पहली बार गांधी परिवार का कोई नेता अटल जी या बीजेपी के किसी नेता के स्मारक पर पहुंचा. इसके बाद से ही राजनीतिक गलियारों में रस्साकशी का खेल शुरू हो गया है. वहीं बहुत से लोगों के मन में कुछ सवाल भी उठ रहे हैं, कि क्या ये राहुल गांधी की राजनीतिक साहस दिखाने की कोशिश है? क्या ये बात बीजेपी को परेशान कर सकती है?

कहीं ना कहीं राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने अंदरखाने सभी राजनीतिक पार्टियों, जिनमें बीजेपी भी शामिल है, उन्हें चिंतित जरूर किया है और अब राहुल का उससे आगे बढ़कर दांव खेलना. भारतीय जनता पार्टी क्या सोच रही है, इस पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आर.पी. सिंह से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.

भाजपा प्रवक्ता आर.पी. सिंह ने इस सवाल पर कि राहुल गांधी सदैव अटल स्मारक पर श्रद्धांजलि के क्या मायने देख रहे हैं, उन्होंने जवाब दिया कि ये कोई कांग्रेस की विचारधारा का बदलाव नहीं, बल्कि ये राहुल गांधी की मात्र फोटो अपॉर्चुनिटी है, जो वो दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. सिंह ने कहा कि राहुल गांधी कोई अटल जी को सम्मान नहीं दे रहे, उनकी पार्टी और उनके परिवार के लोगों ने पहले अटल जी को गलत बताया है.

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा की गांधी परिवार मात्र दिखावे की राजनीति कर रहा है. यदि इतना ही सम्मान देना था तो उन्हें अपने नेता पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव की समाधि पर भी जाना चाहिए था, जिनके मरने पर भी कांग्रेस ने उन्हें सम्मान नहीं दिया. इसलिए वो इसे विचारधारा में बदलाव नहीं, बल्कि फोटो अपॉर्चुनिटी मानते है.

पढ़ें:जमीन हड़पने के मामले में खड़गे व उनके बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज

इस सवाल पर की क्या भारत जोड़ो यात्रा ने बीजेपी को अंदरखाने चिंतित किया है, बीजेपी प्रवक्ता आर.पी. सिंह ने कहा कि ये भारत जोड़ो नहीं, बल्कि भारत तोड़ो यात्रा है और इससे भारतीय जनता पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता है.

Last Updated : Dec 27, 2022, 7:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details