रंगारेड्डी (तेलंगाना) :कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी से जुड़ी चर्चा को सोमवार को हव्वा करार दिया और कहा कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी सिर्फ हवा में है तथा प्रदेश में कांग्रेस अगली सरकार का गठन करने जा रही है. उन्होंने तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के 'भारत राष्ट्र समिति' (BRSS) बनाने की पहल को लेकर मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें (राव) पूरा अधिकार है कि अपने दल को 'अंतरराष्ट्रीय पार्टी' बनाकर अमेरिका एवं चीन में भी चुनाव लड़ें.
राहुल गांधी ने संवाददाताओं से बातचीत में यह आरोप भी लगाया कि तेलंगाना में टीआरएस की सरकार जनता को लूट रही है और दलितों एवं आदिवासियों की जमीन छीन रही है. उन्होंने यह भी कहा कि टीआरएस के साथ हाथ मिलाने का सवाल ही नहीं उठता. यहां उनके संवाददाता सम्मेलन के आरंभ होने से पहले गुजरात के मोरबी हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया.
गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर राहुल गांधी ने कहा, 'गुजरात में कांग्रेस बहुत प्रभावशाली ढंग से चुनाव लड़ रही है. आम आदमी पार्टी सिर्फ हवा में है, जमीन पर नहीं है. वह विज्ञापन पर पैसा खर्च कर रही है और ऐसे में उसका हव्वा खड़ा किया गया है.' उन्होंने कहा, 'गुजरात में कांग्रेस मजबूत है. भाजपा सरकार के खिलाफ माहौल है. कांग्रेस यह चुनाव जीतेगी.' उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तय करेंगे कि इन चुनावों में उनका उपयोग किस तरह से किया जाना है.
राहुल गांधी ने कहा, 'टीआरएस के साथ किसी तरह के रिश्ते का सवाल नहीं उठता. इस बारे में टीआरएस ने भ्रम में फैला दिया है.' टीआरएस को 'बीआरएस' बनाने की राव की पहल के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा, 'कोई भी नेता अपनी पार्टी के बारे में कल्पना कर सकता है. अगर मुख्यमंत्री चाहते हैं कि वह राष्ट्रीय पार्टी चलाएं तो कर सकते हैं. अगर वह चाहते हैं कि अंतरराष्ट्रीय पार्टी चलाएं वह ऐसा कर सकते हैं. वह चाहें तो अमेरिका और चीन में चुनाव लड़ सकते हैं.'