दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल का पीएम पर हमला, कहा- नहीं समझते गोवा का इतिहास - पीएम मोदी की इतिहास की समझ पर राहुल का तंज

राहुल गांधी ने पीएम मोदी की इतिहास की समझ (Rahul PM Modi history understanding) पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि वह उस समय के इतिहास को नहीं समझते. पीएम मोदी ने कहा था कि पंडित नेहरू ने 1955 में गोवा में सेना भेजने से इनकार कर दिया था.

pm modi rahul
पीएम मोदी राहुल

By

Published : Feb 11, 2022, 3:54 PM IST

Updated : Feb 11, 2022, 8:13 PM IST

नई दिल्ली :पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस सरकार के रवैये के कारण गोवा को पुर्तगालियों से मुक्त (liberate Goa from Portuguese) करने में 15 साल लग गए. इस पर राहुल गांधी ने कहा है कि पीएम मोदी को इतिहास की समझ नहीं है. उन्होंने कहा कि गोवा चुनाव में कांग्रेस बहुमत हासिल करेगी. चुनाव बाद गठबंधन की जरूरत नहीं पड़ेगी. हिजाब मुद्दे पर राहुल गांधी ने कहा. मैं ऐसी बातचीत में नहीं पड़ूंगा जो लोगों का ध्यान भटकाती हो; मेरा ध्यान इस बात पर है कि उनके लिए क्या महत्वपूर्ण है.

गोवा विधानसभा चुनाव : राहुल गांधी ने पीएम मोदी की इतिहास की समझ पर सवाल खड़े किए

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पर्यावरण और रोजगार जैसे वास्तविक मुद्दों से गोवा के लोगों का ध्यान भटकाने का शुक्रवार को आरोप लगाया. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान की आलोचना की, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर पंडित जवाहरलाल नेहरू चाहते तो गोवा को 1947 में 'कुछ ही घंटों के भीतर' आजाद कराया जा सकता था.

राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री उस समय की स्थिति और द्वितीय विश्व युद्ध के बाद क्या हो रहा था, इसे नहीं समझते हैं. मोदी ने 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यहां के निकट मापुसा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि कांग्रेस सरकार को गोवा को पुर्तगाली शासन से मुक्त कराने में 15 साल लग गए.

राहुल ने मडगांव में संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'प्रधानमंत्री उस समय के इतिहास को नहीं समझते हैं, उन्हें समझ में नहीं आता कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद क्या चल रहा था. वह पर्यावरण और रोजगार जैसे वास्तविक मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए गोवा आ रहे हैं.'

उन्होंने 'हिजाब' को लेकर चल रहे विवाद पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि वह किसी भी तरह की ऐसी बातचीत में शामिल नहीं होंगे, जिससे गोवा के लोगों का ध्यान भटके. उन्होंने कहा, 'मेरा मिशन उन चीजों पर ध्यान केन्द्रित करना है, जो गोवा के लोगों के लिए महत्वपूर्ण है.'

गोवा के एक दिवसीय दौरे पर आये गांधी ने कहा कि कांग्रेस राज्य में ज्यादातर सीटें जीतेगी और चुनाव के बाद गठबंधन की कोई आवश्यकता नहीं होगी. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस को बहुमत मिलेगा और गोवा में हमारी सरकार बनाने के लिए तुरंत कदम उठाया जायेगा.'

पंडित नेहरू के 67 साल पुराने बयान का उल्लेख
पीएम मोदी ने संसद में अपने वक्तव्य में 1955 में स्वतंत्रता दिवस के दिन तत्कालीन पीएम पंडित नेहरु के कथन का भी उल्लेख किया था. बकौल पीएम मोदी पंडित नेहरू ने कहा था, 'कोई धोखे में न रहे, हम वहां फौजी कार्रवाई नहीं करेंगे, हम नहीं भेजेंगे फौज, हम शांति से तय करेंगे, समझ लें सब लोग इस बात को', पीएम मोदी ने कहा कि यह बयान- गोवावासियों के एस्पिरेशन के खिलाफ हैं.

यह भी पढ़ें-गोवा के प्रति कांग्रेस का रवैया ठीक नहीं, पंडित नेहरू ने सेना भेजने से किया इनकार : पीएम मोदी

गोवा के प्रति कांग्रेस का रवैया नहीं भुला सकते
बकौल पीएम मोदी, पंडित नेहरू ने कहा, जो लोग गोवा जा रहे हैं, उनको वहां जाना मुबारक हो, लेकिन यह भी याद रखें कि अपने को सत्याग्रही कहते हैं, तो सत्याग्रह के उसूल याद रखना चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि मेरे देश के नागरिकों को असहाय छोड़ दिया गया. गोवा की जनता कांग्रेस के इस रवैये को भूल नहीं सकती.

(पीटीआई)

Last Updated : Feb 11, 2022, 8:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details