दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पानीपत में बीजेपी पर बरसे राहुल गांधी: 90 फीसदी मुनाफा 20 कंपनियों के हाथ में और देश का आधा धन 100 लोगों के हाथ में - हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा

हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण शुरू हो गया है. पानीपत के हुड्डा ग्राउंड में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से आपके नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं. उन्होंने कहा कि 2019 में हमने न्याय योजना के तहत सरकार बनने पर गरीब-किसानों को हर वर्ष 72 हजार देने के वादा किया था. राहुल गांधी की रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष , हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. (bharat jodo yatra second phase in haryana) (Rahul Gandhi on Modi Government)

Rahul Gandhi Rally in Panipat
पानीपत में राहुल गांधी की रैली

By

Published : Jan 6, 2023, 6:57 PM IST

Updated : Jan 6, 2023, 7:22 PM IST

पानीपत में राहुल गांधी की रैली.

पानीपत: हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है. हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे फेज में राहुल गांधी ने पानीपत के हुड्‌डा ग्राउंड में रैली को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस रेली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के अलावा पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. वहीं, इस रैली में भारी संख्या में लोग भी पहुंचे. (Rahul Gandhi Rally in Panipat)

देश में दो हिंदुस्तान बन गए हैं, एक किसान, गरीब, मजदूर, छोटे दुकानदार बोरोजगार युवा, इसमें करोड़ों लोग रहते हैं और दूसरा हिंदुस्तान दो-तीन सौ लोगों का हिंदुस्तान इनके पास पूरा का पूरा धन है. शेष लोगों के पास कुछ भी नहीं है. यह पानीपत में जो हवा है, जिसमें आप सांस नहींले सकते हैं, आपके पास वो है. नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की, गलत जीएसटी लागू की. (Rahul Gandhi on Modi Government)

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में मंच पर नेता.

'हिंदुस्तान के 100 अमीर लोगों के पास देश का आधा धन':रैली में राहुल गांधी ने कहा कि देश की आबादी 140 करोड़ है. जितना धन आधे हिंदुस्तान के हाथ में है. उतना धन हिंदुस्तान के सबसे अमीर 100 लोगों के पास है. देश में जितनी भी कंपनियां हैं, उनमें से 90% मुनाफा सिर्फ 20 कंपनियों को हो रहा है. यही नरेंद्र मोदी के हिंदुस्तान की सच्चाई है. राहुल गांधी ने कहा कि, यहां 2 हिंदुस्तान बन गए हैं. एक किसान-मजदूर, छोटे दुकानदार, बेरोजगारों का है, इसमें देश के करोड़ों लोग रहते है और दूसरा हिंदुस्तान 200-300 लोगों का हिंदुस्तान है. इनके पास देश का पूरा का पूरा धन है. आपके पास आज के समय में कुछ नहीं है. (rahul gandhi bharat jodo yatra in panipat)

पानीपात में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भारी संख्या में पहुंचे लोग.

राहुल गांधी ने कहा कि, भारत जोड़ो यात्रा का पहला लक्ष्य एक हिंदुस्तानी को दूसरे हिंदुस्तानी से जोड़ने का काम का है. दूसरा लक्ष्य देश में बेरोजगारी को फैलने से रोकने का है. तीसरा लक्ष्य महंगाई पर काबू पाना है. उन्होंने कहा कि आज महंगाई से सभी लोग परेशानी हैं. पहले 400 रुपए का सिलेंडर मिलता था अब 1 हजार का मिलता है. पहले 60 रुपए लीटर पेट्रोल मिलता था और अब 100 रुपए के पार हो गया है. राहुल गांधी ने कहा कि आज के समय में मीडिया पर लगाम लगा रखी है. कुछ इसी तरह जैसे जिस तरफ घोड़े की लगाम करोगे, उसी तरफ जाएगा. इतना जरूर की घोड़े पर मोदी जी की फोटो जरूर दिख जाएगी.

'नफरत के बाजर में खोल रहा हूं मोहब्बत की दुकान':राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, बीजेपी वाले पूछते हैं कि आखिर ये यात्रा क्यों कर रहे हैं. उन्हें मैं बताना चाहता हूं कि आपके नफरत के बाजार में मोहब्बत का दुकान खोल रहा हूं. इस यात्रा में करोड़ों लोग मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं. (bharat jodo yatra second phase in haryana)

रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से बात करते हुए राहुल गांधी.

राहुल गांधी ने कहा कि पहले 80 हजार युवा सेना में भर्ती होते थे. वहीं, अग्निवीर योजना में कहा गया कि 80 नहीं सिर्फ 40 हजार लोग शामिल किए जाएंगे. 15 साल की सर्विस की बात तो भूल जाइए. 4 साल बाद 75% को वापस भेज देंगे, सिर्फ 25% को रखेंगे. सैनिक को तैयार करने की 15 साल की जगह सिर्फ 6 महीने की ट्रेनिंग देने की बात कर रहे हैं. ऊपर से पेंशन भी नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि अग्निवीर भर्ती के नाम पर सरकार ने मजाक किया, लेकिन हमने बात शुरू की तो हम उनकी नजर में सेना के खिलाफ हो गए.

रैली के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे को साथ में ले जाते हुए राहुल गांधी.

'2019 में न्याय योजना लाने का किया था वादा': रैली में राहुल गांधी ने कहा कि, साल 2019 में हम न्याय योजना लाना चाहते थे, जिसके तहत हर गरीब व्यक्ति के खाते में 72 हजार रुपए देने का वादा किया था. ये पैसे हर गरीब मजदूर और किसान को देने की बात कही गई थी. कांग्रेस की सरकार आने पर इस योजना को लागू करने का वादा किया था.

अमित शाह और पीएम मोदी पर बरसे मल्लिकार्जुन खड़गे:वहीं, इस रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सिर्फ बड़े लोगों के साथ है, जबकि राहुल गांधी की लड़ाई इस समय महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ है. देश में इतनी बेरोजगारी पहले कभी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह को सिर्फ चुनाव से मतलब हैउन्होंने कहा कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी के मुंह में राम और बगल में छूरी है. यह लोगों को बांट रहे हैं. राहुल गांधी लोगों को जोड़ने के लिए यात्रा कर रहे हैं.

हरियाणा के पूर्व सीएम ने मनोहर लाल सरकार पर साधा निशाना: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि महाभारत में पांडवों ने पानीपत को बसाया था. 5 पतों में एक है पानीपत. उन्होंने कहा कि हरियाणा जय जवान, जय किसान और पहलवान की धरती है. पूर्व सीएम ने कहा कि जिस तरह से लोग भारत जोड़ो यात्रा में जुड़ रहे हैं इससे लगता है कि आने वाले समय में दिल्ली किसकी होगी. उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी की बारत जोड़ो यात्रा जन आंदोलन बन गई है. (bharat jodo yatra latest updates)

ये भी पढ़ें:हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा: BJP पर बरसे राहुल गांधी, बोले- इनकी सभी योजनाएं डर और नफरत फैलाती हैं

Last Updated : Jan 6, 2023, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details