नई दिल्ली : कर्नाटक (Karnataka) के कॉलेजों में हिजाब (Hijab in colleges) पहनने के अधिकार को लेकर छात्राओं का विरोध गर्माया है. ऐसे में कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी बसंत पंचमी (Basant Panchami) पर इसको लेकर ट्वीट किया है. राहुल गांधी ने कुछ कॉलेजों के हिजाब उतारकर कॉलेज आने के आदेशों को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हम भारत की बेटियों के भविष्य को छीन रहे हैं.
राहुल गांधी ने बसंत पंचमी 2022 (Basant Panchami 2022) पर सरस्वती पूजा हैशटैग के साथ ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, "छात्राओं के हिजाब को उनकी शिक्षा के आड़े आने देकर हम भारत की बेटियों का भविष्य छीन रहे हैं, मां सरस्वती सभी को ज्ञान दें. वह भेद नहीं करती.