दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक हिजाब विवाद : राहुल गांधी बोले भारत की बेटियों का भविष्‍य छीना जा रहा है, मां सरस्‍वती ज्ञान दें - hijab controversy in karnataka schools

कर्नाटक के उडुपी के एक सरकारी महाविद्यालय में कुछ छात्राओं के हिजाब पहनने को लेकर विवाद शुरू हो गया है. एक अन्य घटना में कुंडापुर महाविद्यालय की हिजाब पहन कर आई मुस्लिम छात्राओं को प्राचार्य ने संस्थान के मुख्यद्वार पर ही रोक दिया.

हिजाब विवाद पर राहुल गांधी ने दिया बयान
हिजाब विवाद पर राहुल गांधी ने दिया बयान

By

Published : Feb 5, 2022, 1:22 PM IST

नई दिल्ली : कर्नाटक (Karnataka) के कॉलेजों में हिजाब (Hijab in colleges) पहनने के अधिकार को लेकर छात्राओं का विरोध गर्माया है. ऐसे में कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी बसंत पंचमी (Basant Panchami) पर इसको लेकर ट्वीट किया है. राहुल गांधी ने कुछ कॉलेजों के हिजाब उतारकर कॉलेज आने के आदेशों को लेकर निशाना साधा है. उन्‍होंने कहा कि हम भारत की बेटियों के भविष्‍य को छीन रहे हैं.

राहुल गांधी ने बसंत पंचमी 2022 (Basant Panchami 2022) पर सरस्‍वती पूजा हैशटैग के साथ ट्वीट किया है. उन्‍होंने लिखा, "छात्राओं के हिजाब को उनकी शिक्षा के आड़े आने देकर हम भारत की बेटियों का भविष्‍य छीन रहे हैं, मां सरस्‍वती सभी को ज्ञान दें. वह भेद नहीं करती.

पढ़ें:कर्नाटक : हिजाब के खिलाफ क्लास में भगवा स्कार्फ पहनकर आए स्टूडेंट

बता दें, कर्नाटक के उडुपी के एक सरकारी महाविद्यालय में कुछ छात्राओं के हिजाब पहनने को लेकर विवाद शुरू हो गया है. एक अन्य घटना में कुंडापुर महाविद्यालय की हिजाब पहन कर आई मुस्लिम छात्राओं को प्राचार्य ने संस्थान के मुख्यद्वार पर ही रोक दिया. इस विवाद के बीच कर्नाटक सरकार ने इस संबंध में उच्च न्यायालय का अगले सप्ताह कोई आदेश आने तक शैक्षणिक संस्थानों से पोशाक संबंधी मौजूदा नियमों का पालन करने को कहा है.

पीटीआई-भाषा

ABOUT THE AUTHOR

...view details