नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी और उसके साथ खड़ी ताकतों ने पूरे देश में नफरत का केरोसिन फैला दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ मोहब्बत ही देश में लगी आग को बुझा सकती है.
राहुल गांधी ने हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में हुई हिंसक झड़पों और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक कांस्टेबल द्वारा चार लोगों की हत्या किए जाने की घटनाओं की पृष्ठभूमि में भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा, मीडिया और उनके साथ खड़ी ताक़तों ने पूरे देश में नफ़रत का केरोसिन फैला दिया है. सिर्फ़ मोहब्बत ही देश में लगी इस आग को बुझा सकती है.’’ आरपीएफ के एक कांस्टेबल ने सोमवार तड़के महाराष्ट्र के पालघर रेलवे स्टेशन के पास चलती हुई ट्रेन-जयपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस में अपने वरिष्ठ सहकर्मी और तीन अन्य यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी. दूसरी तरफ, हरियाणा के नूंह और कुछ अन्य इलाकों में सोमवार को भड़की हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए.
हालांकि, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नूंह हिंसा को एक बड़ी साजिश का हिस्सा बताया. उन्होंने स्थिति की समीक्षा के लिए राज्य के गृह मंत्री अनिल विज और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की. पुलिस के अनुसार, झड़प तब शुरू हुई जब विश्व हिंदू परिषद की 'बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा' को नूंह में खेड़ला मोड़ के पास कुछ युवाओं ने रोका और पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान कुछ पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिंसा एक बड़ी साजिश का हिस्सा लगती है.