दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rahul Gandhi On Haryana Nuh Violence : नूंह की घटना पर बोले राहुल गांधी, भाजपा ने फैलाया नफरत का केरोसिन

हरियाणा के नूंह में हुई घटना पर राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधा है. राहुल ने कहा कि भाजपा ने देशभर में नफरत का केरोसिन फैला दिया है. उन्होंने कहा कि अगर इस आग को बुझानी है, तो सिर्फ मुहब्बत से ही संभव है.

Rahul Gandhi (File Photo)
राहुल गांधी (फाइल फोटो)

By

Published : Aug 1, 2023, 7:21 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी और उसके साथ खड़ी ताकतों ने पूरे देश में नफरत का केरोसिन फैला दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ मोहब्बत ही देश में लगी आग को बुझा सकती है.

राहुल गांधी ने हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में हुई हिंसक झड़पों और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक कांस्टेबल द्वारा चार लोगों की हत्या किए जाने की घटनाओं की पृष्ठभूमि में भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा, मीडिया और उनके साथ खड़ी ताक़तों ने पूरे देश में नफ़रत का केरोसिन फैला दिया है. सिर्फ़ मोहब्बत ही देश में लगी इस आग को बुझा सकती है.’’ आरपीएफ के एक कांस्टेबल ने सोमवार तड़के महाराष्ट्र के पालघर रेलवे स्टेशन के पास चलती हुई ट्रेन-जयपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस में अपने वरिष्ठ सहकर्मी और तीन अन्य यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी. दूसरी तरफ, हरियाणा के नूंह और कुछ अन्य इलाकों में सोमवार को भड़की हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए.

हालांकि, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नूंह हिंसा को एक बड़ी साजिश का हिस्सा बताया. उन्होंने स्थिति की समीक्षा के लिए राज्य के गृह मंत्री अनिल विज और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की. पुलिस के अनुसार, झड़प तब शुरू हुई जब विश्व हिंदू परिषद की 'बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा' को नूंह में खेड़ला मोड़ के पास कुछ युवाओं ने रोका और पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान कुछ पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिंसा एक बड़ी साजिश का हिस्सा लगती है.

उन्होंने कहा, "नूंह में जो घटना हुई वह दुर्भाग्यपूर्ण है, घटना सामने आते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और प्रशासन को तुरंत भेजा गया. एक सामाजिक यात्रा हर साल निकलती है जिस पर कुछ लोगों ने हमला किया, पुलिस को भी निशाना बनाया गया."

उन्होंने कहा, ''वाहनों को आग लगा दी गई और कुछ स्थानों पर आगजनी की घटनाएं हुईं। वर्तमान में, नूंह सहित हर जगह स्थिति सामान्य है.'' उन्होंने कहा कि कई एफआईआर दर्ज की गई हैं. अब तक कुल 70 लोगों को हिरासत में लिया गया है. राज्य में तनाव का माहौल देखते हुए नूंह और गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और रेवाड़ी जिलों में लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया. इसके साथ ही नूंह और फरीदाबाद में बुधवार तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं. अधिकारियों ने अगले आदेश तक सोहना, पटौदी और मानेसर में भी इंटरनेट निलंबित कर दिया.

ये भी पढ़ें :Nuh Violence Updates: 70 आरोपी हिरासत में, अब तक 5 की मौत, मृतकों के परिजनों को मुआवजा देगी सरकार

(इनपुट- एजेंसी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details