नई दिल्ली :सभी नागरिकों के टीकाकरण के लिए राज्यों को मुफ्त टीका मुहैया कराने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर सवाल पूछा है कि अगर टीका मुफ्त है, तो निजी अस्पतालों पैसे क्यों चार्ज कर रहे हैं?
कांग्रेस नेता ने कहा, ' एक आसान सवाल, अगर वैक्सीन सबके लिए मुफ्त है, तो प्राइवेट अस्पताल टीके के लिए पैसे क्यों वसूल कर रहे हैंं?
इससे पहले पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह आरोप भी लगाया कि प्रधानमंत्री ने देश में पहले के टीकाकरण के कार्यक्रमों के बारे में टिप्पणी करके अतीत की चुनी हुई सरकारों और वैज्ञानिकों का अपमान किया है.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने पिछले कई महीनों में बार बार यह मांग रखी कि 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त टीका लगना चाहिए, लेकिन मोदी सरकार ने इसे इनकार कर दिया. फिर उच्चतम न्यायालय ने मोदी जी और उनकी सरकार को कटघरे में खड़ा किया.'
कांग्रेस महासचिव ने कहा, 'फिलहाल खुशी है कि हर नागरिक को मुफ्त टीका मुहैया कराने की मांग सरकार ने आंशिक रूप से मान ली है. प्रधानमंत्री आज भी अपने मुंह मियां मिट्ठू बने. देर आए, लेकिन पूरी तरह दुरुस्त नहीं आए.'