दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बजट पर बहस : राहुल की कभी 'हां', कभी 'ना' - farmers issues lok sabha rahul

लोक सभा में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बजट पर बोलने के लिए खड़ा हुए. लेकिन वह कृषि कानून पर बोलने लगे. इस पर स्पीकर ने उन्हें टोका. उन्होंने कहा कि आपको बजट पर बोलना चाहिए. इसके बाद राहुल गांधी ने कुछ ऐसा दिया जवाब.

rahul gandhi
rahul gandhi

By

Published : Feb 11, 2021, 7:22 PM IST

नई दिल्ली :कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में आम बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा था कि विपक्ष केवल आंदोलन की बात कर रहा है, लेकिन कानूनों के कंटेंट और इंटेंट के बारे में नहीं बोल रहा है. मैं इन कानूनों के कंटेंट और इंटेंट के बारे में बताता हूं.

बजट पर चर्चा के दौरान किसानों के मुद्दे

उन्होंने दावा किया कि इन कानूनों से मंडियां खत्म हो जाएंगी, कुछ उद्योगपति जमाखोरी करेंगे और लोग भूख से मर जाएंगे तथा देश में रोजगार पैदा नहीं हो पाएगा.

राहुल गांधी ने कहा कि इन कानूनों के बाद देश का कृषि क्षेत्र दो-चार उद्योगपतियों के हाथ में चला जाएगा.

पढ़ें :-लोक सभा में बोले राहुल गांधी- हम दो हमारे दो की तर्ज पर चल रही केंद्र सरकार

कांग्रेस के लोकसभा सदस्य ने आरोप लगाया, एक नारा था, हम दो हमारे दो. यह हम दो हमारे दो की सरकार है.

उन्होंने यह आरोप भी लगाया, प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि उन्होंने विकल्प दिया है. इन्होंने भूख, बेरोजगारी और आत्महत्या का विकल्प दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details