नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विट कर कहा कि आपदा देश पर, अवसर मोदी मित्रों का, अन्याय केंद्र सरकार का. इस ट्विट के साथ राहुल गांधी ने कोविशील्ड निर्माता कंपनी के मालिक अदार पूनावाला द्वारा जारी की गई वैक्सीन की कीमतों को भी शेयर किया है.
कोविशील्ड की नई कीमतों के अनुसार वह केंद्र को तो 150 रुपये प्रति डोज वैक्सीन उपलब्ध कराएंगे लेकिन राज्य सरकारों के लिए यह कीमतें 400 रुपये प्रति डोज होंगी जबकि निजी अस्पतालों के लिए प्रति डोज वैक्सीन की कीमत 600 रुपये होगी. कांग्रेस नेता ने इसे लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.