जैसलमेर : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तीन दिवसीय निजी यात्रा पर आज सुबह निजी चार्टर विमान से राजस्थान के विश्व विख्यात पर्यटन स्थल जैसलमेर आएंगे. जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी सुबह आठ बजे चार्टर प्लेन से जैसलमेर के सिविल एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वह सम रोड स्थित होटल सूर्यगढ़ जाएंगे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी निजी यात्रा पर आ रहे हैं. इस दौरान उनका एक रात टेंट में रेतीले धोरों पर बिताने का भी कार्यक्रम है. उनकी यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं और उनके सीआरपीएफ का सिक्योरिटी दस्ता जैसलमेर पहुंच चुका है.